बाराबंकी-धोखा देकर बैंक खाते से निकलवाया एक लाख
हैदरगढ़ के गोसूपुर गांव के हरिशंकर गुप्ता के खाते से जालसाज ने एक लाख रुपए से अधिक निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि उसने दुर्घटना बीमा का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता खोला था, लेकिन जब वह बैंक गया, तो पता...
हैदरगढ़। खातेदार बैंक गया भी नहीं।उसके खाते से एक लाख रुपए से अधिक धनराशि जालसाज ने निकाल ली। यह जालसाजी कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के गोसूपुर गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता के साथ हुई। पीड़ित ने शनिवार थाने में तहरीर दी।बताया कि वह गुजरात प्रांत में रहता था। जनवरी 2024 में गोसूपुर गांव में पीड़ित के पिता की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। उसने बताया कि किसान दुर्घटना बीमा का लाभ पाने के लिए उसने अपने गांव के ही शिवकुमार उर्फ पप्पू रावत के साथ बैंक आफ बड़ौदा शाखा हैदरगढ़ में खाता खुलवाया। इसी खाते में दुर्घटना बीमा का पांच लाख रुपया आया था। मगर जब वह बैंक गया तो पता चला कि किसी ने एटीएम से रुपया निकाला है। उसने गांव के ही शिवकुमार उर्फ पप्पू रावत पर बैंक से एटीएम प्राप्त कर रुपया निकालने का आरोप लगा। उसने कहा कि रुपया मांगने पर शिवकु मार ने कहा कि उसके सहयोग से राशि मिली है, अभी मुझे और रुपया चाहिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।