Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीFraud Alert Woman Duped of 1 25 Lakhs by Fake Investment Company in Barabanki

बाराबंकी-सात साल में धन दोगुना का झांसा, हड़प लिए सवा लाख

बाराबंकी की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे एक फर्जी कंपनी में निवेश के लिए झांसा देकर 1.25 लाख रुपए हड़प लिए गए। आरोप है कि कंपनी के संचालक ने सात साल में धन दोगुना करने का दावा किया था। रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 23 Nov 2024 10:34 PM
share Share

बाराबंकी। बदोसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उसने कहा कि कंपनी में निवेश पर सात साल में दो गुना से अधिक धन वापस करने का झांसा देकर उससे सवा लाख रुपए हड़प लिए। रुपए वापस मांगने पर उसे धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बदोसराय थाना के गांव बरोलिया निवासी किरन वर्मा पुत्री स्व. सालिकराम वर्मा ने बताया कि गांव के रामनरेश वर्मा पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद ने एक फर्जी कम्पनी एलयूसीसी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एण्ड थिप्ट को आपरेटिव सोसायटी कम्पनी चलाते हैं। जिसमें क्षेत्र के लोगों से फर्जी तरीके से धन जमा कराते हैं। रामनरेश 23 दिसंबर 2021 को उसके घर आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में एक लाख 25 हजार रुपए निवेश करने पर वह 84 माह में उसे दो लाख 70 हजार रुपए वापस करेंगे। रामनरेश के झांसे में आकर उसने सवा लाख रुपए उसे दिए थे। लेकिन उसने एक लाख रुपये का ही बॉड दिया। पूछने पर कहा कि पेमेंट पूरा मिलेगा। पीड़िता ने बताया कि दो अगस्त 2024 की सुबह रामनरेश उसके घर आया था। उसने बताया कि बॉड अपडेट कराना है। बॉड व आधार कार्ड लेकर वह चला गया। पांच दिन बाद उसे बॉड व आधार कार्ड वापस किया। पीड़िता ने बताया 13 नवंबर को वह विपक्षी के घर अपने रुपये वापस मांगने गई तो रामनरेश उसके पुत्र अमन व गुलशन धमकाते हुए रुपए वापस करने से मना कर दिया। थाने में तहरीर देने पर उसने अपना खेत जोतने के लिए कहा। जब उसका खेत जोत लिया तो उसने आरोप लगाते हुए आईजीआरएस पर शिकायत कर दी। उसने कहा कि 20 नवंबर को उसकी पुत्री वैष्णवी दवा लेकर आ रही थी। इस दौरान उसे घर बुला कर मारापीटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें