मलेशिया भेजने के नाम पर मामा-भांजे से चार लाख हड़पे, केस दर्ज
रामसनेहीघाट में दो व्यक्तियों से मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई। जालसाज ज्ञानचंद ने वीजा बनाने के लिए दो-दो लाख रुपए लिए, लेकिन न तो वीजा आया और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने मामला...
रामसनेहीघाट। मलेशिया में नौकरी दिलाने के लिए वीजा आदि बनवाने के नाम पर जालसाजों द्वारा दो लोगों से दो-दो लाख रुपए ले लिए। काफी समय गुजर गया मगर न तो वीजा आया और न ही जालसाज रुपया वापस कर रहे हैं। पीड़ित लोगों ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। रामसनेहीघाट के कुडवासा निवासी अजय कुमार ने थाने पर तैयारी देते हुए मुकदमा लिखाया है। उन्होंने कहा कि टिकैतनगर के त्रिवेदी का पुरवा मजरे वस्तौली गांव निवासी ज्ञानचंद ने उससे और उसके भांजे को मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में उसने वीजा आदि बनवाने के नाम पर दो-दो लाख की मांग की। जिस पर अजय ने अपना तथा अपने भांजे ताला निवासी सोनू का पासपोर्ट देने के साथ चार लाख रुपए ज्ञानचंद को दिए। लेकिन ज्ञानचंद ने ना तो इन लोगों को मलेशिया भेजा और न ही पासपोर्ट आदि कागजात ही वापस कर रहा है। इतना ही नहीं उसके द्वारा धमकी भी दी जा रही है। इसे लेकर अजय ने ज्ञानचंद पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी के मुताबिक अजय की तहरीर पर ज्ञानचंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।