Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFire Erupts at HDFC Bank ATM in Barabanki Panic Ensues

बैंक के बाहर वायरिंग में लगी आग, मचा हड़कम्प

Barabanki News - बाराबंकी में एचडीएफसी बैंक के बाहर एटीएम के ऊपर बिजली के तारों में आग लग गई। आग की लपटों और धुएं से बैंक के अंदर अफरा-तफरी मच गई। ग्राहक और कर्मचारी भाग खड़े हुए। स्थानीय कर्मचारियों ने आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 3 Dec 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। नाका पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर करीब साढ़े तीन बजे एटीएम के ऊपर निकली बिजली के तार की वायरिंग में अचानक आग लग गई। तेज लपटों के साथ निकलने वाले धुंए को लेकर बैंक के अंदर मौजूद ग्राहक व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी बाहर भाग खड़े हुए। स्थानीय कर्मचारियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे एचडीएफसी बैंक की जिला मुख्यालय स्थित मुख्य शाखा में रोजाना की भांति काम चल रहा था। इसी दौरान बैंक के बाहर लगे एटीएम के ऊपर तेज धुंआ निकलने के साथ वायरिंग धूं-धूं करके जलने लगी। इसे लेकर एटीएम के आसपास खड़े ग्राहक आदि चीखने चिल्लाने लगे। आग लगने का शोर जैसे ही अंदर पहुंचा बैंक शाखा के अंदर मौजूद ग्राहक ही नहीं कर्मचारी भी बाहर भागने लगे। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने आग पर किसी प्रकार नियंत्रण पाया। आग लगने से बैंक की बिजली व्यवस्था ठप हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें