Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीFarmers Protest Over Wheat Seed Stock Discrepancies at Government Seed Store

बाराबंकी-स्टाक में बीज दर्शा रहा 51 कुंतल, मौके पर एक कुंतल, किसान आक्रोशित

राजकीय कृषि बीज भंडार बनीकोडर में किसानों को गेहूं के बीज के लिए लौटाया गया। ऑनलाइन स्टॉक 51 कुंतल दिखा रहा था, लेकिन गोदाम में केवल 1 कुंतल ही था। किसानों ने शिकायत दर्ज कराई और हंगामा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 23 Nov 2024 11:30 PM
share Share

रामसनेहीघाट। राजकीय कृषि बीज भंडार बनीकोडर में शनिवार को गेहूं के बीज का स्टाक आन लाइन 51 कुंतल दर्शा रहा था। वहीं बीज लेने आए किसानों को वापस लौटाया जा रहा था। किसानों ने इसे लेकर जब गोदाम प्रभारी से जानकारी की तो पता चला कि स्टाक से काफी कम मात्र एक कुंतल ही बीज मौजूद है। इसे लेकर किसानों ने अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराते हुए आक्रोश जताया। आन लाइन व मौके पर मिले स्टाक को लेकर गोदाम प्रभारी व अधिकारी के बयान भी विरोधाभासी हैं। सरकार के दावों को दरकिनार करके शनिवार को राजकीय कृषि बीज भंडार बनीकोडर से गेहूं का बीज खरीदने पहुंचे लेकिन केंद्र प्रभारी द्वारा गेहूं का बीज न होने की बात कह कर उन्हें वापस कर दिया गया। इसे लेकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने जब जानकारी की तो वितरण मशीन में 51 कुंतल गेहूं का बीज स्टाक मे मौजूद दर्शा रहा था। स्टाक बोर्ड कई दिनों से भरा ही नहीं गया था। आश्चर्य तो यह रहा की जहां मशीन में 51 कुंतल गेहूं का स्टॉक था वही मौके पर गोदाम में केवल एक कुंतल गेहूं का बीज ही मौजूद था।

इस संबंध में केंद्र प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के लिए कुछ किसानों को गेहूं का बीज दिया गया है, लेकिन अभी उनके अंगूठे नहीं लग पाए हैं। जिससे स्टाक आन लाइन नजर आ रहा है। मौके पर मौजूद किसानों ने प्रभारी पर गेहूं का बीज खुले बाजार में बेंच देने का आरोप लगाया। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने बताया कि शनिवार के सुबह केंद्र पर 50 कुंतल गेहूं का बीज भेजा गया था जो अभी रास्ते में ही था। इसी के चलते 51 कुंतल गेहूं का बीज मौके पर मशीन में दिख रहा है। केन्द्र प्रभारी व जिला कृषि अधिकारी के बयान आपस में तालमेल नहीं खा रहे हैं।

वहीं केन्द्र पर आए शाहपुर मुरारपुर के शिव शंकर, उजीद्दीनपुर के अमर बहादुर सिंह, असेना निवासी मयंक पांडे, पुरे छत्रधारी के मुकेश कुमार, रसूलपुर के भिखारी लाल सहित कई किसानों ने कहा कि कई दिनों से गेहूं का बीज लेने आ रहे हैं। लेकिन प्रभारी द्वारा प्रतिदिन कोई न कोई बहाना करके उन्हें वापस कर दिया जाता है। इन किसानों ने अधिकारियों से केंद्र पर वितरण किए गए उर्द, चना, मसूर तथा सरसों की किट के साथ ही गेहूं के बीज का सत्यापन कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें