Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीFarmers Protest Against BSA Office for Unresolved Complaints and Teacher Dismissal Delay

फाइल नम्बर एक

फाइल नम्बर एक पेज चार के लिए शिकायतों का निस्तारण न करने पर भाकियू ने घेरा बीएसए दफ्तर फोटो- 11 बीएनके 12 (बीएसए कार्यालय में विभिन्न मांगों को ले

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 11 Sep 2024 07:07 PM
share Share

फाइल नम्बर एक पेज चार के लिए

शिकायतों का निस्तारण न करने पर भाकियू ने घेरा बीएसए दफ्तर

फोटो- 11 बीएनके 12 (बीएसए कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते भाकियू नेता व कार्यकर्ता)

शिक्षक की बर्खास्त रोकने व बीईओ द्वारा वसूली करने के लगाए आरोप

बवाल रोकने के लिए तैनात रहा भारी संख्या मेंपुलिस बल

बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिकायतों का निस्तारण न करने, आदेश के 11 माह बाद भी शिक्षक को बर्खास्त न किए जाने को लेकर भाकियू का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को दर्जनों भाकियू नेता व कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। कोई बवाल न होने पाए इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

भाकियू टिकैतगुट के जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान बीएसए कार्यालय पहुंचे। बीएसए नहीं मिले तो किसानों ने दरी बिछाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसी कर्मचारी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। कार्यालय का घेराव व बवाल देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीएसए द्वारा सात सितंबर 2023 को बंकी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पारा में तैनात अध्यापक धीरेन्द्र कुमार वर्मा की सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई थी। 11 महीने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिससे साफ है कि उक्त शिक्षक को बचाने का प्रयास हो रहा है। इसके अलावा नेताओं ने कहा कि नगर पालिका सीमा में संचालित कक्षा-1 से कक्षा-8 तक समस्त विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गई थी, जिसे नहीं दिया गया। आरोप लगाया कि शिक्षक विद्यालय न जाकर उपस्थिति रजिस्टर पर फर्जी हाजिरी लगाकर वेतन ले रहे हैं जिस पर बीईओ मोटी रकम लेकर उनका संरक्षण कर रहे हैं। इस मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई। कंपोजिट विद्यालयों को मिलने वाली धनराशि में दस प्रतिशत बीईओ द्वारा वसूली होती। निजी स्कूलों के भवनों की जांच कराई जा रही है, जबकि सरकारी जर्जर स्कूलों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इन शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जब तक कार्रवाई नहीं होगी धरना जारी रहेगा। इस मौके पर महेंद्र सिंह, रामसेवक रावत, ओम प्रकाश वर्मा, कमलेश पटेल, रामानंद वर्मा, प्रमोद कुमार, भगौती प्रसाद आदि मौजूद रहे।

डीएम के निर्देश बेअसर, विद्यालय के दरके कक्षों का निर्माण शुरू नहीं हुआ

फोटो- 11 बीएनके 17 (पूर्व माध्यमिक विद्यालय शरीफाबाद में चार कक्षों के दरकने के कारण पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ते नौनिहाल

डीएम ने बीडीओ को 15 दिन में कार्य करवाने का निर्देश दिया था

मिट्टी कटने से कमरों में आई दरार को लेकर अभिभावकों में भी दिखा आक्रोश

सतरिख। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे नाले की मिट्टी बहने से विद्यालय के चार कमरे में दरार आ गई है। विद्यालय आने वाले छात्र बरामदे या फिर पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस मामले को लेकर डीएम ने दो सितम्बर को 15 दिन में विद्यालय के भवन को ठीक करने का निर्देश दिया गया था। मगर अभी तक ब्लाक से उक्त विद्यालय को लेकर कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है। जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में जहां भय व्याप्त है। वहीं अभिभावकों में भी आक्रोश दिख रहा है।

क्षेत्र के शरीफाबाद गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे बह रहे नाले में बीते वर्ष सितंबर माह में हुई तेज बरसात के कारण विद्यालय भवन के किनारे की मिट्टी पानी में बह गई थी । जिससे करीब 20 फीट गहरी खाई बन गई थी। इस कारण विद्यालय के चार कमरों की दीवारें दरक गई थी । विद्यालय में करीब 181 बच्चें पंजीकृत हैं। जिन कमरों में दरार आई है, वे गिरने के कगार पर हैं। शिक्षकों से लेकर अभिभावक तक नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रखने के लिए उक्त कमरों में पढ़ाई नहीं हो रही है। बच्चे बरामदे या फिर पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

उक्त विद्यालय के जर्जर हो चुके कमरों को लेकर डीएम ने बीडीओ हरख को बीते दो सितंबर को निर्देश दिया गया था कि ग्राम निधि से 15 दिनों के भीतर समस्या का निराकरण कराया जाए। डीएम के आदेश को दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक विद्यालय में निर्माण कार्य शुरू होना तो दूर सामग्री आदि की भी खरीद नहीं की गई है।

साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में ट्रक दुकान में घुसी

फोटो- 11 बीएनके 9 लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर काशीपुर गांव के निकट दुकान में घुसी ट्रक

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर काशीपुर गांव के निकट हुआ हादसा

बड़ी घटना टली, दुकान का भवन ही सिर्फ हुआ क्षतिग्रस्त

रामसनेहीघाट। लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग स्थित काशीपुर गांव के निकट बुधवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी एक दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि दुकान व आसपास खड़े लोग सुरक्षित बच गए। दुकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

लुधियाना से नट बोल्ट लादकर उड़ीसा जा रहा ट्रक संख्या पीबी 05 एबी 1836 बुधवार की सुबह करीब आठ बजे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग से गुजर रहा था। ट्रक काशीपुर गांव के निकट पहुंचा था कि एक बाइक अचानक उसके सामने आ गई। बाइक को बचाने के लिए चालक ने ट्रक को दूसरी ओर काटा। इसे लेकर ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे राज मोहम्मद के दुकान में जाकर घुस गई। ट्रक की रफ्तार कम होने के कारण दुकान की दीवार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राज मोहम्मद ने काशीपुर गांव में सड़क के किनारे दुकान तथा मकान बना रखा था। उसका परिवार गांव में ही रहता था। गमीमत थी कि सुबह होने के कारण दुकान मालिक व ग्राहक कोई मौजूद नहीं था। अगर कुछ देर बाद हादसा होता तो घटना बड़ी हो सकती थी।

अस्पताल गेट पर कूड़ा देख एसडीएम नाराज, अधिकारियों को फटकारा

सुबह कराई गई सफाई

फोटो- 11 बीएनके 10 संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण करते एसडीएम सिरौलीगौसपुर

सिरौलीगौसपुर। एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने मंगलवार की रात को अचानक संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण किया। अस्पताल में घुसते ही गेट के पास भीषण गंदगी देख एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। एसडीएम की नाराजगी को देखते हुए बुधवार की सुबह गेट के आसपास फैली गंदगी को साफ कराया गया।

मंगलवार को रात करीब साढ़े आठ बजे एसडीएम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी अपने साथ थानाध्यक्ष बदोसराय सन्तोष कुमार को लेकर अचानक संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही उनकी नजर आसपास फैली भीषण गंदगी पर पड़ी। उन्होंने अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों को बुलाया और कहा कि आप लोग बीमारी से बचने के लिए सफाई की बात करते हैं और यह आपके अस्पताल गेट का हाल है। इसके बाद एसडीएम ने अस्पताल की इमरजेंसी, दवा वितरण आदि सारी व्यवस्थाएं देखी। फिर वह अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर भी पहुंचे और लाइसेंस के प्रपत्र को चेक किया। उधर, एसडीएम की नाराजगी का असर बुधवार को देखने को मिला। जेसीबी के साथ ट्रक अस्पताल के गेट पर पहुंचा। महीनों से जमा कूड़े को भरकर पूरा गेट साफ किया गया। इसके साथ ही राजस्वकर्मियों ने अस्पताल गेट पर लगाए गए अतिक्रमण को भी हटवाया।

बीडीओ ने सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

रामनगर। भारतीय किसान संघ के सदस्य मलौली निवासी रामशरन के आवेदन पर सूचना देने के नाम पर फोटो कापी के लिए पंचायत सचिव ने सात हजार रुपए ग्राम निधि में जमा करवा लिए। इसके बाद भी सूचना व अभिलेख नहीं दिया गया। इसे लेकर पीड़ित ने बीडीओ मोनिका पाठक को ज्ञापन दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने पंचायत सचिव निखिल कनौजिया से स्पष्टीकरण तलब किया है।

बच्चों को ड्रेस व बैग का किया वितरण

फोटो- 11 बीएनके 14 ग्राम छन्दवल में संचालित चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल में बच्चों को बैग बांटते बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सदस्य

बाराबंकी। बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छन्दवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नि:शुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल में बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सदस्य डॉ राजेश शुक्ला ने पहुंचकर बच्चों से बात की। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को ड्रेस, स्कूल बैग वितरित करते हुए उन्हें नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया। स्कूल प्रबंधक रत्नेश कुमार ने अतिथि के स्वागत के साथ ही स्कूल की स्थापना व प्रगति के बारे में बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार, वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम रत्नाकर, स्कूल के स्टाफ सरोज, सरस्वती, अर्चना, जियालाल आदि मौजूद थे।

टीआरसी कालेज को यूजीसी ने दिया स्वायत्तशाषी दर्जा

बाराबंकी। स्ववित्तपोषित टीआरसी लॉ कॉलेज प्रदेश का पहला लॉ कॉलेज बना, जिसे यूजीसी द्वारा स्वायत्तशाषी दर्जा प्रदान किया गया। अपने स्थापना वर्ष से लेकर आज तक इस कॉलेज ने सफलता के नये आयामों को छुआ है। कालेज के प्रबंधक सुचित चतुर्वेदी ने बताया कि कॉलेज ने वर्ष 2023 में अपना नैक मूल्यांकन कराया, जो अवध विश्वविद्वालय से सम्बद्ध विधि महाविद्यालय का पहला मूल्यांकन था। इसी क्रम में यूजीसी ने नौ सितम्बर को कॉलेज को स्वायत्तशाषी दर्जा प्रदान किया है। यह प्रदेश का पहला स्ववित्तपोषित् कॉलेज है जिसे यूजीसी द्वारा स्वायत्तशाषी दर्जा प्रदान किया गया।

कुएं में पानी भरवाकर निकाला गया सांड़

निन्दूरा। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में वन विभाग देवां रेंज के अंतर्गत पिलहटी हैदराबाद आरक्षित वन क्षेत्र में स्थित पुराने कुएं में एक सांड़ गिर गया था। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसे देख सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पंपिंग सेट से पानी चलाकर कुएं में पानी भरवाया गया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से सांड़ को बाहर निकाला गया। इस मौके पर वन दरोगा प्रशांत कुमार, कौशल सिंह, बबलू कुमार, सूरज कुमार, पप्पू यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें