चार साल बाद मिला लकी ड्रा का पुरस्कार किसानों में खुशी
बाराबंकी में कृषक उपहार योजना के तहत चार साल बाद किसानों को पुरस्कार मिले। मण्डी सचिव कार्यालय में किसानों को सम्मानित किया गया। जिले से पांच किसानों ने पुरस्कार जीते, जिसमें कृषि यंत्र शामिल हैं।...
बाराबंकी। कृषक उपहार योजना के आवेदक किसानों का लकी ड्रा हुए चार साल बीत गए थे। किसानों ने पुरस्कार मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन अब किसानों को पुरस्कार मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। सोमवार को मण्डी सचिव कार्यालय पहुंचे किसानों को माला पहना कर सचिव ने विजेता किसानों को सम्मानित किया। जिले के पांच किसानों को उपहार में मिले कृषियंत्र: कृषक उपहार योजना के तहत वर्ष 2020-21 में जिले से 105 किसानों ने आवेदन किया था। मेंथा समिति बाराबंकी के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने किसानों को जागरुक कर आवेदन कराया था। अयोध्या मण्डल कार्यालय एक साथ मण्डल के सभी जिलों के आए आवेदनों का लकी ड्रा निकाला गया था। जिसमें जिले की एक महिला किसान समेत पांच किसानों ने पुरस्कार जीता था। इनमें रामनगर ब्लॉक के ग्राम फत्तेपुरवा निवासी आशुतोष वर्मा को पंपिंग सेट व एलईडी, यहीं के विनोद कुमार को पावर ट्रेलर, मसौली ब्लॉक के ग्राम खैरातीपुर निवासी ओम प्रकाश को 200 वॉट का सोलर पैनल मय किट, देवा ब्लॉक के सलेमपुर निवासी प्रमोद को पावर स्प्रे मशीन और रामनगर ब्लॉक के ग्राम मलौली निवासी ज्ञानवती को पावर रीपर जीता था। चार साल बाद इन किसानों को उपहार में जीते कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। मण्डी सचिव राजितराम वर्मा ने सोमवार को किसानों को बुलाकर मण्डी में सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किए। सचिव ने बताया कि कृषि उत्पाद की बिक्री कर व्यापारी से फार्म सिक्सआर लेकर किसान कृषक उपहार योजना में आवेदन कर पुरस्कार जीत सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।