बाराबंकी-फार्म भरने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, और एमकॉम विषयों की परीक्षा नवम्बर में होगी। अभ्यर्थियों को 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरना है और 8 अक्टूबर तक...
बाराबंकी। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए, एमएससी, एमकॉम विषय के विषम सेमेस्टर की परीक्षा नवम्बर माह में होनी प्रस्तावित है। इसके लिए अभ्यर्थियों को सात अक्टूबर तक परीक्षा फार्म शुल्क के साथ ऑनलाइन भरना होगा। वही अभ्यर्थियों को आठ अक्टूबर तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। दूसरी ओर समस्त महाविद्यालयों को नौ अक्टूबर तक छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा। उक्त कार्यक्रमानुसार यदि कोई महाविद्यालय परीक्षा आवेदन-पत्र सत्यापित नहीं करते है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित महाविद्यालय की होगी और ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।