Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsElderly Man Murdered with Knife in Barabanki Police Investigate

बाराबंकी-मुकदमा दर्ज, हत्याकांड के खुलासे के लिये गठित की गई तीन टीमें

Barabanki News - बाराबंकी के देवा थाना के पींड गांव में एक वृद्ध अब्दुल अजीज की चाकू से हत्या कर दी गई। उनका खून से लथपथ शव 21 फरवरी को खेत में मिला। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-मुकदमा दर्ज, हत्याकांड के खुलासे के लिये गठित की गई तीन टीमें

बाराबंकी। देवा थाना के पींड गांव में शुक्रवार की शाम एक वृद्ध की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। गांव के पास ही खेत में खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी ने स्वॉट, सर्विलांस क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमें गठित की है। उधर पुलिस गांव के ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 21 फरवरी को खेत में मिला था शव: देवा थाना के पींड़ गांव के अब्दुल अजीज (62) पुत्र स्व. अब्दुल वाहिद 21 फरवरी की दोपहर बकरियां चराने के लिए गए थे। देर शाम तक बकरियां तो घर लौट आईं लेकिन अजीज नहीं लौटे। इस पर उनके बेटे अबुल हसन ने उनकी खोज शुरू की। वह गांव के बाहर खारजा की ओर गया तो देखा गांव के ही आशाराम रावत के लहसुन के खेत में उसके पिता अब्दुल अजीज का खून से लथपथ शव पड़ा था। उनके सीने पर धारदार हथियार से कई वार किये गए थे।

पुलिस ने दर्ज किया केस: इस मामले में मृतक के बेटे मुफीद ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें उसने अज्ञात के द्वारा हत्या की बात कही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया है।

जांच में लगी टीमें: वृद्ध की हत्या को लेकर गांव में शनिवार को चर्चाएं होती रहीं। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने हत्याकांड के खुलासे के लिए स्वॉट सर्विलांस, क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें गठित की है। पुलिस द्वारा गांव के लिए दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में कोतवाली देवा प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि हत्या का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें