Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीDrunk Friends Report False Bike Theft Police Take Action

बाइक चोरी फर्जी सूचना पर चार युवकों पर कार्रवाई

कोठी में चार दोस्त नशे में धुत होकर होटल में खाना खाने के बाद एक-दूसरे की बाइक बदलकर चल पड़े। एक पक्ष ने बाइक चोरी की सूचना दी, लेकिन नशा उतरने पर उन्होंने सच्चाई बताई। पुलिस ने कार्रवाई की और चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 11:18 PM
share Share

कोठी। नशे में धुत चार दोस्त आपस में होटल पर बैठकर खाना खाए उसके बाद एक-दूसरे की बाइक बदल कर रवाना हो गए। इसे लेकर एक पक्ष ने कोठी थाने में जाकर बाइक चोरी की सूचना दे दी। पुलिस को लेकर वादी देर रात तक इधर-उधर दौड़ाता रहा। नशा उतारने पर नशेड़ियों ने स्वयं हकीकत बयां की। बाइक चोरी की फर्जी सूचना पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की। कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सतरिख थाना क्षेत्र के बरकतनगर मजरे करीमाबाद मलौली गांव निवासी जगजीवन लाल अपने साथी जगदेव निवासी शेषपुर मजरे करीमाबाद मलौली के साथ थाने पहुंचे। कोठी चौराहा स्थित शराब ठेके से बाइक चोरी होने सूचना दी। पुलिस ने रात भर क्षेत्र के केसरगंज, कोठी चौराहे, भानमऊ व सेमरावां आदि चौराहे व ठेकों पर छानबीन की। इस दौरान रजनीश निवासी मूसेपुर थाना रामसनेहीघाट की बाइक चोरी जानकारी हुई। उसे व उसके साथी ललित निवासी कलापुर थाना कोठी नशे हालत में थाने लाया गया। थाने के बाहर ही उसकी बाइक खड़ी मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें