Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDM Orders Repair of Village Pathway After Resident s Complaint

डीएम के निर्देश पर चकमार्ग की हुई पटाई

Barabanki News - ग्राम अरियामऊ में चकमार्ग की पटाई न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की। एसडीएम प्रीति सिंह ने राजस्व, पुलिस और विकास विभाग की टीम के साथ जांच की। तहसीलदार शरद सिंह के नेतृत्व में चकमार्ग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 11 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
डीएम के निर्देश पर चकमार्ग की हुई पटाई

सिरौलीगौसपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम अरियामऊ में गाटा संख्या 380 से गांव की आबादी तक काफी दिनों से अधूरे पड़े चकमार्ग की पटाई कराने के लिए जगन्नाथ मौर्य ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन में शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर मौके पर पहुंची एसडीएम प्रीति सिंह ने पैमाइश शुरू कराई। एसडीएम के साथ राजस्व, पुलिस, विकास विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तहसीलदार शरद सिंह की अगुवाई में राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र, प्रदीप कुमार वर्मा, रामकरण आदि लेखपाल ने चकमार्ग का सीमांकन करवाया। प्रधान से मौके पर मनरेगा मजदूरों को बुलाकर गांव की आबादी तक चकमार्ग की पटाई करवा कर समस्या का समाधान करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें