सीधे प्रयागराज के लिए चलेगी रिंग रेल स्पेशल
Barabanki News - बाराबंकी के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज तक सीधे जाने के लिए रेलवे 17 जनवरी से 28 फरवरी तक रिंग रेल स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन अयोध्या, बाराबंकी होते हुए प्रयागराज जाएगी। ट्रेन की पहली...
बाराबंकी। प्रयागराज में महाकुंभ तक सीधे जाना बाराबंकी के श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा। इसके लिए रेलवे 17 जनवरी से 28 फरवरी तक रिंग रेल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगी। यह ट्रेन अयोध्या से होकर बाराबंकी होते हुए प्रयागराज तक जाएगी। रेलवे द्वारा चलाई गई ट्रेन रिंग रेल स्पेशल प्रयागराज से अयोध्या और फिर अयोध्या से होकर प्रयागराज के लिए चलेगी। इसमें रायबरेली प्रतापगढ़ का रेल मार्ग और अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ होते हुए प्रयागराज का रेल मार्ग कवर किया गया है। 17 जनवरी से यह स्पेशल ट्रेन प्रयाग जंक्शन से सुबह 05:35 बजे खुलेगी। इसके बाद ट्रेन फाफामऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, होते हुए अयोध्या कैंट सुबह 10:10 मिनट पर पहुंचेगी। फिर यही ट्रेन अयोध्या से 10:40 मिनट पर खुलेगी। ट्रेन 11.29 पर रुदौली स्टेशन पर आएगी। इसके बाद 12.46 पर बाराबंकी स्टेशन पर पहुंचेगी। 12:48 बजे बाराबंकी से खुलकर ट्रेन मल्हौर स्टेशन होते हुए लखनऊ जंक्शन पर 14:10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन बछरावां स्टेशन होते हुए रायबरेली और अमेठी होते हुए मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से फाफामऊ पहुंचेगी। इसके बाद ट्रपेन प्रयाग स्टेशन पर समय 21:30 बजे अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।