Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDeva Sharif Mafia Attempts to Encroach on Ponds Despite Orders

एसडीएम ने मौके पर जाकर कराई तालाब की पैमाइश

Barabanki News - देवा शरीफ में भूमाफिया ने तालाबों को कूड़े से पाटने की कोशिश की। कई बार अधिकारियों ने कब्जा हटाने के आदेश दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में एसडीएम विवेकशील यादव ने तालाबों की पैमाइश कर अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 24 Feb 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने मौके पर जाकर कराई तालाब की पैमाइश

देवाशरीफ। पर्यटन स्थल देवा शरीफ में भूमाफिया ने तालाबों को कूड़े से पाटे रहे हैं। कई बार तालाबों की पैमाइश कर कब्जा हटाने के आदेश दिए गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। तत्कालीन एसडीएम अजय द्विवेदी ने अभियान चलाकर तालाबों को कब्जा मुक्त कराने को कहा था, लेकिन उनके तबादले से अभियान ठप हो गया था। इस खबर को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो एसडीएम टीम के साथ मौके पर जाकर दोबारा तालाब और बंजर जमीन की पैमाइश कर चिन्हित कराया। अधिकारियों ने कहा हर हाल पर तालाब से कब्जा हटाया जाएगा। देवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मामापुर, नगर पंचायत के कुर्सी चौराहे के पास बीएसएनएल कार्यालय के पास बने सरकारी तालाब की बेशकमती भूमि को माफिया कब्जा करने का फिर प्रयास कर रहे थे। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम विवेकशील यादव, तहसीलदार शरद सिंह, कानून को अमर बहादुर सिंह और लेखपाल सुनील कुमार के साथ मौके पर जाकर तालाब का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी विवेकशील की मौजूदगी में तालाब और सरकारी बंजर जमीन को पैमाइश कर चिन्हित किया गया। तालाब की दोबारा हुई पैमाइश के बाद से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मजा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें