Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDeteriorating Roads in Masouli Cause Accidents Residents Demand Repairs
जर्जर सड़क पर चलना हुआ खतरनाक
Barabanki News - मसौली के भयारा सदरुद्दीनपुर मार्ग से अमदहा होते हुए मेंढिया, अमदहा, शोभन पुरवा, कटहली और रोटी गांव जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं और विभाग मरम्मत नहीं कर रहा है। स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 15 Jan 2025 12:00 AM
मसौली। भयारा सदरुद्दीनपुर मार्ग से अमदहा होते हुए मेंढिया, अमदहा, शोभन पुरवा, कटहली, रोटी गांव को जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। इस सड़क की डामर और गिट्टी उखड़कर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। विभाग द्वारा इसकी मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। जिससे इस पर सफर करने वाले लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय निवासी दिलीप गुप्ता, जगदीश वर्मा, अनुप वर्मा ने उक्त सड़क को पुन: बनाने व मरम्मत कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।