Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDemand for Return of Religious Artifacts Hindu Group Submits Memorandum to SDM

पांडुलिपियों के बेहतर रख रखाव को सौंपा ज्ञापन

Barabanki News - फतेहपुर में धर्मजागरण संस्था ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें थानों में जमा हिन्दू व अन्य धर्मों की मूर्तियों और पांडुलिपियों को दावेदारों को वापस करने की मांग की गई। ज्ञापन में धार्मिक वस्तुओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
पांडुलिपियों के बेहतर रख रखाव को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। विभिन्न थानों में हिन्दू व अन्य धर्मों से जुड़ी मूर्तियों, पांडुलिपियों आदि को मुकदमा निस्तारण के बावजूद जमा रखने के विरोध में धर्मजागरण संस्था ने एसडीएम की ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में इन्हें दावेदारों को वापस करने व उचित रख रखाव की मांग की गई। धर्मजागरण संस्था के संयोजक अमित अवस्थी, विधि प्रमुख संगीत पाठक, राजीव नयन तिवारी समेत 60 से अधिक अधिवक्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश विश्वकर्मा को सौपा। दो सूत्रीय इस ज्ञापन में धार्मिक, सांस्कृतिक महत्व की वस्तुओं को उनके दावेदारों को वापस करने तथा इसके लिए जिला स्तर पर इनकी प्रदर्शनी कराए जाने व इनके सम्मानजनक रख रखाव व संरक्षण के लिए संग्रहालय स्थापित करने की मांग की गई। अधिवक्ता संगीत पाठक व राजीव नयन तिवारी ने बताया कि थानों में धार्मिक मूर्तियां, माला, मुकुट, ग्रन्थ आदि असम्मानजनक तौर तरीकों से मालखानों में बोरों आदि में भरे रखे गए हंै। जबकि इनके चोरी सम्बन्धी मुकदमें निस्तारित हो चुके हैं। बाद में कोई अपील भी योजित नहीं हुई। ऐसी दशा में धार्मिक महत्व की इन वस्तुओं को संबंधित दावेदार या स्थान को वापस कर दिया जाए। इसके अलावा इन वस्तुओं का जिला स्तर पर संग्रहालय बनाया जाए। इस मौके पर अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें