रेस्टोरेंट पर दबंगों ने मचाया उत्पात, धमकी दी
Barabanki News - बाराबंकी के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के संचालक को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। तीन नवंबर को उपेंद्र यादव और उसके साथियों ने रेस्टोरेंट में उपद्रव मचाया और शरद जायसवाल की पिटाई की।...
बाराबंकी। जहांगीराबाद क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में दबंगों ने जमकर उपद्रव मचाया। इसके बाद रेस्टोरेंट का संचालन करने पर संचालक को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी शरद जायसवाल ने बताया कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली मे उसका रेड मग बार एंड रेस्टोरेंट है। जिसका संचालन वह करता है। तीन नवंबर को उपेंद्र यादव अपने तीन-चार साथियों के साथ रेस्टोरेंट के अंदर आए और मैनेजर से अभद्रता करते हुए अपशब्द कहा। रेस्टोरेंट में मौजूद उसके साथी ग्राम चंदौली के प्रधान गुलशन ने ऐसा करने से मना किया तो विपक्षी ने शरद जायसवाल की पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। दबंगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बार व रेस्टोरेंट चलाया तो तुम्हें जान से मार देंगे। रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।