Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsCultural Program Chhoo Lo Aasma Held at Bhagwan Nemi Public School Tikaitnagar

बाराबंकी-सांस्कृतिक कार्याक्रमों में बच्चों ने मोहामन

Barabanki News - भगवान नेमि पब्लिक स्कूल टिकैतनगर में 'छू लो आसमा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व श्रम आयुक्त राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-सांस्कृतिक कार्याक्रमों में बच्चों ने मोहामन

टिकैतनगर। भगवान नेमि पब्लिक स्कूल टिकैतनगर में छू लो आसमा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व श्रम आयुक्त राकेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई जिसमें विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने श्री गणेश देवा से मनमोहक प्रस्तुति दी। नर्सरी विग के बच्चों द्वारा पेश नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया। नर्सरी के बच्चों ने तेरी उंगली पकड़ के चला गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के कक्षा एक के छात्रों ने बम बम भोले के मिक्स सॉन्ग की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र दत्त शुक्ल, महेंद्र दत्त शुक्ल, उपेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, विकास मिश्र, पंकज मिश्र, ज़म्बू जैन, आदेश जैन सहित विद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें