Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsCourt Orders Exhumation for Postmortem in Suspicious Death Case

कब्र खोद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया कंकाल

Barabanki News - रामसनेहीघाट में 21 माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत भागीरथ यादव के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने शव का कंकाल कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 13 Jan 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on

रामसनेहीघाट। 21 माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मरने वाले वृद्ध के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था। इसे लेकर सोमवार को राजस्व प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने 21 माह पहले मरने वाले वृद्ध का कंकाल कब्र खुदवाकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलचप्पा गांव निवासी रमेश चंद्र यादव के मुताबिक उसके चाचा भगीरथ यादव को गांव के ही बंधु व सोना देवी 13 अप्रैल 2023 को गांव से एक ठेले पर लादकर अयोध्या जनपद के रानी मऊ लेकर चले गए थे। मगर दूसरे दिन ही भागीरथ यादव की मौत की सूचना देते हुए गांव लाकर बगैर परिजनों को दिखाए उनका शव गांव के बाहर ही एक गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। इससे पूर्व इन लोगों ने उनकी जमीन की वसीयत तथा बैनामा भी करवा लिया था। भागीरथ की संदिग्ध रूप से हुई मौत के बाद रमेश चंद्र ने थाने पर गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद रमेश चंद्र यादव ने कोर्ट में गुहार लगाकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। न्यायालय ने करीब डेढ़ वर्ष बाद चार दिसंबर 2024 को दरियाबाद थाने को निर्देशित करते हुए मुकदमा दर्ज करके करवाई करने के निर्देश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर थाने पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन पुष्टि के लिए भगीरथ के शव का पोस्टमार्टम कराया जाना जरूरी था। जिस पर पुलिस ने न्यायालय से आदेश लेकर सोमवार को मौके पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद नायब तहसीलदार सुधाकर पांडे व कोतवाली निरीक्षक दरियाबाद के साथ ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक के कंकाल को कब्र खोदवा कर निकलवाया। जिसे पुलिस कर्मियों ने सील करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें