Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsContractor Caught Cutting Down Prohibited Trees in Kurmiyan Bithouli Village

बाराबंकी-प्रतिबंधित पेड़ों को काटा, ठेकेदार व किसान पर मुकदमा

Barabanki News - कोठी के कुर्मीयान बिठौली गांव में ठेकेदार इस्लाम ने प्रतिबंधित आम जामुन और महुआ के सात पेड़ काट दिए। क्षेत्रीय वनरक्षक ने जांच के बाद ठेकेदार और किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लकड़ी बिना टीपी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 22 Sep 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

कोठी। असंद्रा थाना क्षेत्र के कुर्मीयान बिठौली गांव में प्रतिबंधित आम जामुन और महुआ का सात पेड़ ठेकेदार ने काट डाले और अधिकांश लकड़ी उठाकर बेच दी। इसकी सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय वनरक्षक ने जांच पड़ताल के बाद असंद्रा थाने पर ठेकेदार व किसान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वन रेंज रामसेनहींघाट क्षेत्र के ढेमा बीट इंचार्ज वनरक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शनिवार को कुर्मीयान बढोली गांव में प्रतिबंधित वृक्ष कटान की सूचना पर उन्होंने मौके पर जांच की। जिसमें बाग मालिक किसान रामसहाय ने बताया कि दो जामुन, एक महुआ व चार आम के पेड़ गांव निवासी ठेकेदार इस्लाम के हाथों बेचा है। इसकी अधिकांश लकड़ी बिना टीपी व परमिट के काटकर बिक्री कर दिया गया। जिस पर वनरक्षक की तहरीर पर असंद्रा इंस्पेक्टर जीपी सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें