Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsContractor Assaults Technician Case Filed Against Gas Company Contractor in Barabanki

कर्मचारी को पीटने पर टोरंट गैस के ठेकेदार समेत दो पर मुकदमा

Barabanki News - बाराबंकी में टोरंट गैस कंपनी के ठेकेदार ने अपने टेक्निशियन रोहित कुमार के साथ मारपीट की। 31 दिसंबर को बुलाने के बाद, ठेकेदार मनीष सिंह और उसके साले ने पानी पीने को लेकर रोहित पर हमला किया। नगर कोतवाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 14 Jan 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। टोरंट गैस कंपनी के ठेकेदार ने अपने टेक्निशियन से मारपीट की। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के ठेकेदार व उसके साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जहांगीराबाद थाना के ग्राम लक्ष्मीनगर निवासी रोहित कुमार पुत्र हरीशचंद्र ने बताया कि वह टोरंट गैस कंपनी के ठेकेदार मनीष सिंह के पास टेक्नीशियन पद पर कार्यरत था। 31 दिसंबर को मनीष ने उसे शाम करीब साढ़े सात बजे फोन कर गायत्री नगर विकास भवन रोड स्थित अपने ऑफिस में बुलाया था। इसके बाद उन्होंने ऑफिस के गिलास में पानी पीने की बात को लेकर अपने साले विकास के साथ मिल कर मारपीट की। पीड़ित की तहरीर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें