बाराबंकी-टीआई की फटकार, परिचालक की बिगड़ी हालत, मौत
Barabanki News - बाराबंकी में अनुबंधित बस के चालक सुरेश चंद्र सैनी को शहावपुर टोल प्लाजा पर टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रियों को लेकर फटकारा गया। इससे आहत होकर सुरेश बेहोश हो गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित...
बाराबंकी। अनुबंधित बस को शहावपुर टोल प्लाजा के पास रोक कर चेकिंग करते समय टीआई को 10 यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले। जिस पर संविदा परिचालक को टीआई ने फटकार लगाई। इससे आहत परिचालक बेहोश होकर गिर गया। यात्रियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र ने मसौली थाने में टीआई के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि टीआई ने उसके पिता को नौकरी से निकालने व जेल भेजने की धमकी दी, जिससे उन्हें हार्ट अटैक पड़़ा। इस घटना के बाद टीआई को जांच कार्य से हटाकर उन्हें कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। बाराबंकी से टिकैतनगर जा रही थी बस: मसौली थाना क्षेत्र के ज्योरी गांव निवासी सुरेश चंद्र सैनी बाराबंकी डिपो में संविदा परिचालक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को सुबह डिपो से बस संख्या यूपी 41 एटी 2760 पर ड्यूटी रिसीव कराकर यात्रियों को लेकर निकले। बस में करीब 42 सवारियां थी। बस शहावपुर टोल प्लाजा पहुंची थी कि वहीं पर टीआई अशरफ अली ने बस को रोक जांच शुरू की। जांच में 10 यात्रियों के टिकट नहीं बने पाए गए। जिस पर टीआई ने परिचालक को फटकारना शुरू कर दिया। इतने में परिचालक सुरेश की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर गिर गया। बस चालक अहमद व यात्री गंभीर अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिचालक की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन रो रोकर बेहाल दिखे।
प्रदर्शन की सूचना पर सक्रिय हुआ प्रशासन: टीआई के अभद्र व्यवहार को लेकर परिचालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक भारी संख्या में परिचालक पहुंचे। इस दौरान शव को बस स्टेशन पर रख प्रदर्शन करने की रणनीति बनाने लगे। इसकी भनक प्रशासन को लगते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। पीएम हाउस व बस स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। परिचालक संघ के अध्यक्ष तनवीर ने बताया कि संघ की ओर से टीआई के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। एआरएम ने तत्काल टीआई को पद से प्रथक करते हुए कार्यालय से संबद्ध कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।
परिचालक के पुत्र ने टीआई के खिलाफ दी तहरीर: मृतक परिचालक सुरेश चंद्र सैनी के पुत्र इन्द्रेश सैनी ने मसौली थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए टीआई पर गंभीर आरोप लगाए। तहरीर में लिखा कि टीआई ने जांच के लिए बस रोका तो उनके पिता टिकट ही बना रहे थे, कुछ टिकट बनने से रह गए थे। जिसको लेकर टीआई अशरफ अली द्वारा हाथापाई की और मारा पीटा। अवैध वसूली को लेकर गाली देते हुए नौकरी खा जाने की धमकी दी। इतना प्रताड़ित कर दिया कि वह बेहोश होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इनसेट
संविदा से सेवानिवृत्त होने के बाद दोबारा शुरू की थी नौकरी
बाराबंकी। संविदा परिचालक सुरेश चंद्र सैनी दो साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके थे। उसके बाद दोबारा सेवा विस्तार कराते हुए संविदा पर कार्य कर रहे थे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सुरेश चंद्र सैनी मधुमेह के रोगी थे। इधर लगातार पांच छह दिन से ड्यूटी कर रहे थे।
कोट
स्टेशन से बस की रवानगी के तीन किमी. के अंदर यात्रियों को टिकट काटकार देने का नियम है। करीब आठ किमी. पर चेकिंग हुई जिसमें 10 यात्रियों के टिकट नहीं बने थे। आरएम लखनऊ को पत्र भेज टीआई को कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। दोषी मिले तो निलंबित किया जाएगा।
श्रीमती सुधा, एआरएम, रोडवेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।