चेहल्लुम पर निकाला गया ताजियों का जुलूस
Barabanki News - हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदो की याद में ग्राम बांसा में चेहल्लुम पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। ताजियों का जुलूस निकाला गया और देर शाम कर्बला पहुँचा। इस दौरान नोहेख्वानी, शबील व पुलाव सहित खाद्य...
मसौली। हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदो की याद में ग्राम बांसा में चेहल्लुम पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। बुधवार की देर रात्रि चौकों व पण्डालों रखी गयी ताजियों की जियारत के लिए रात भर जायरीन घूमे। भोर में निकाला गया ताजियों का जुलूस देर शाम कर्बला पहुँचा। जहाँ पर नम आँखों के साथ ताजियों को दफन किया गया। इस दौरान अंजुमनों द्वारा नोहेख्वानी की गयी तथा अकीदतमंदों द्वारा जगह जगह शबील व पुलाव सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। चेहल्लुम के जुलुस के दौरान प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा, सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।