Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsCelebrations of Swami Vivekananda Jayanti with Various Events in Barabanki

स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर धूमधाम से मना युवा दिवस

Barabanki News - बाराबंकी में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विभिन्न आयोजनों का आयोजन किया गया। लोग स्वामी जी की मूर्ति और चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते रहे। कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए, जहाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 13 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जगह-जगह विविध आयोजन किए गए। इस मौके पर लोगों ने स्वामी जी की मूर्ति व चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशवनगर लखपेड़ाबाग में स्वामी विवेकानंद की जयंती के पावन अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगर प्रचारक विभम, प्रधानाचार्य र्श्नन्हे सिंह, प्रभात सहित कई लोग मौजूद थे। नागेश्वर नाथ धाम में हिन्दू धर्म के प्रति समर्पित व मजबूत स्तम्भ वरिष्ठ्तम स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र विख्यात राज शुक्ल को सम्मानित किया गया। इन्होंने वर्ष 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 94.18 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, उन्हें गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. टीएन वर्मा, सरदार चरनजीत सिंह, चरनजीत गाबा, राकेश शुक्ल, डीसी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। देवा शरीफ संवाद के अनुसार राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरेनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कहा कि सभी स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लें। इस मौके पर अभाविप के संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, प्रधानाचार्य इंद्र कुमार,डॉ अजय कुमार वर्मा, आकाश, परमानंद, संतोष कुमारी मौजूद थीं। जनेस्मा प्रांगण में स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीताराम सिंह ने माल्यार्पण किया। धनोखर सरोवर स्थिति भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर सभी ने पुष्प चढ़ाए। इस मौके पर मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती गुंजन, श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती किरन तिवारी, श्रीमती अनीता गुप्ता आदि मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें