बाराबंकी-सरकार बनने पर राजनीकि दलों ने मनाई खुशी
बाराबंकी में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की वायनाड उपचुनाव में जीत और झारखण्ड में इण्डिया गठबन्धन की सफलता पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। वहीं, महाराष्ट्र में महायुति...
बाराबंकी। कहीं झारखण्ड में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने का जश्न मन रहा था तो कहीं महाराष्ट्र में महायुती गठबंधन की सरकार बनने पर मिठाइयां बांटी गई। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की वायनाड लोकसभा के उपचुनाव में मिली प्रचण्ड जीत तथा झारखण्ड में इण्डिया गठबन्धन की ऐतिहासिक सफलता पर पूर्व सांसद डा. पीएल पुनिया के घर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन व पूर्व सांसद डा. पीएल पुनिया को लोगों ने मिठाई खिलाई। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर डा. पुनिया ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी की वायनाड में ऐतिहासिक जीत और झारखण्ड में इण्डिया गठबन्धन की सफलता यह दर्शाती है कि जनता बदलाव चाहती है। इस मौके पर राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, आनन्द रावत, केसी श्रीवास्तव, सुरेश यादव, अजय रावत, रीतेश रावत, अजीत रावत, प्रशान्त सिंह, गोपी कन्नौजिया आदि मौजूद थे।
उधर, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनने पर एनसीपी अजित पवार गुट के राष्ट्रीय सचिव धनजंय शर्मा ने लोगों को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अजित पंवार, प्रफुल्ल पटेल व महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील तटकरे, राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा की जबरदस्त मेहनत और जनता में काम को लोगों ने समर्थन दिया है। इसके साथ ही अजीत पंवार की लाड़ली बहना योजना ने महाराष्ट्र की बहनों का दिल जीता और महायुति की सरकार बनी। इस मौके पर नम्मू भाई, विनय कुमार सिंह, राजू सिंह, साकेत सन्त मौर्या, विजय, नीरज दुबे आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।