बाराबंकी-श्री सत्य साईं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
बाराबंकी में वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडेमी में श्री सत्य साईं का 99वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ओमकारम् व वेद पाठ से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने हवन में साई नाम जप किया।...
बाराबंकी। सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडेमी इण्टर कॉलेज में गुरुवार को श्री सत्य साई का 99वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार की सुबह छह बजे ओमकारम् व वेद पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हवन में श्रद्धालुओं ने साई नाम जप की आहुतियां दी। सत्य साई पर आधारित रंगोली,पेंटिंग व भजन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में सत्य साईं समिति के तत्वाधान में आयोजित भजन कार्यक्रम में गायकों ने साईं भजनों की शानदार प्रस्तुति की। अच्युतम केशवं साई दामोदरं, नारायणं जानकी बल्लभं.., एक बार क्षमा करो साई, मेरे बाबा श्री सत्य साईं..., प्रणाम स्वीकार करो साई महादेवा.. आदि की प्रस्तुति पर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर विजय आनंद बाजपेई ने साई सन्देश प्रस्तुत किया। नन्हे-मुन्नों ने केक काटकर व मोमबत्ती जलाकर खुशियां बांटी। महामंगल आरती के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सुरेश त्रिवेदी, कमलेश शुक्ला, रघुवर दयाल द्विवेदी, आरके सोनी, कुमुदेश, बालक राम, शिवम सिंह, अनुराग मिश्र, पुनीत श्रीवास्तव, अंकुर, विप्रार्क,अमित, शिवा, चंदन श्रीवास्तव, उमाशंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।