Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBrutal Murder of Elderly Man in Barabanki Stabbed Multiple Times

चाकू से गोद कर वृद्ध की हत्या, खेत में मिला शव

Barabanki News - बाराबंकी के देवा थाना के पींड गांव में एक वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बकरी चराने गए अब्दुल अजीज का खून से लथपथ शव खेत में मिला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या का कारण अभी स्पष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
चाकू से गोद कर वृद्ध की हत्या, खेत में मिला शव

बाराबंकी। देवा थाना के पींड गांव में शुक्रवार की शाम एक वृद्ध की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। बकरी चराने खेत की ओर गया वृद्ध देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। इसी दौरान उसके बेटे ने गांव के पास ही खारजा के पास खेत में खून से लथपथ पिता का शव देखा। सूचना पाकर पूरा गांव मौके पर एकत्र हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गर्दन पर धारदार हथियार के साफ निशान दिख रहे थे। पुलिस की सूचना पर मुख्यालय से फॉरेसिक के साथ डाग स्क्वायड की टीम भी पहुंची और जांच पड़ताल की। मगर कोई सुराग नहीं मिल सका। पिता की तलाश में निकला था पुत्र : देवा थाना के पींड़ गांव के अब्दुल अजीज (62) पुत्र स्व. अब्दुल वाहिद के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। शुक्रवार की दोपहर अब्दुल अजीज घर की बकरियों को लेकर चराने गांव के बाहर गया था। देर शाम तक सारी बकरियां तो घर लौट आईं लेकिन अजीज नहीं लौटे। इस पर उनके बेटे अबुल हसन ने उनकी खोज शुरू की। ग्रामीणों के साथ अबुल हसन उसे खेत आदि की ओर खोज रहे थे।

खेत में पड़ा था खून से लथपथ शव: अबुल हसन पिता की तलाश में गांव के बाहर खारजा की ओर गया तो देखा गांव के ही आशाराम रावत के लहसुन के खेत में उसके पिता अब्दुल अजीज का खून से लथपथ शव पड़ा था। यह देख कर वह चीखने चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे, सूचना फैलते ही पूरा गांव मौके पर आ गया। शव देखकर सभी स्तब्ध थे।

चाकू से किये गए थे पांच वार: लोगों ने वृद्ध की हत्या की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में वहां सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी कोतवाल अनिल पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच के लिए फॉरेंसिक के साथ डाग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई। फॉरेंसिक टीम ने आसपास नमूने लिए। वहीं खोजी कुत्ता आसपास ही घूमकर वापस घटनास्थल पर आ गया। मौके पर मौजूद परिजन व ग्रामीण वृद्ध अजीज की हत्या का कारण नहीं बता सके। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के सीने में धारदार हथियार से पांच वार किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि घाव के निशान देखने से लग रहा कि सभी वार चाकू से किये गए हैं। हालांकि देर रात तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हैं। मृतक के सीने पर पांच घाव हैं। देखने से लग रहा कि चाकू से हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें