Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBrutal Assault on Young Woman in Subeha Family Seeks Justice from Chief Minister

युवती को जहरीला पदार्थ खिलाया, दुष्कर्म का प्रयास

Barabanki News - सुबेहा के एक गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। उसे दबंग युवक ने शौच के दौरान अगवा किया और ज़हरीला पदार्थ डालने की कोशिश की। परिजन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हैं और मुख्यमंत्री से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
युवती को जहरीला पदार्थ खिलाया, दुष्कर्म का प्रयास

सुबेहा। थाना क्षेत्र के एक गांव में सप्ताह पूर्व पारिवारिक महिलाओं के साथ शौच के लिए गई युवती को दबंग युवक ने मुंह दबाकर उसको बीच से उठा ले गया। दबंग ने ज़हरीला रसायन पदार्थ मुंह में डाल कर युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। साथ गयी महिलाओं ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती कही। जिसके बाद परिजन गांव के बाहर खेत में युवती को बदहवास हालत में पाया। परिजनों ने पुलिस कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय किए जाने की गुहार लगाई है।

जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मुख्यमंत्री के आदेश पर युवती को इलाज के लिए लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपनी छोटी बहन व भाभी के साथ गांव के बाहर स्थित एक खेत में शौच के लिए गई थी। पहले से घात लगाकर बैठा सनी यादव ने युवती को पड़ोस स्थित अरहर के खेत में मुंह दबाकर उठा ले गया। उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शौच के लिए अगल बगल बैठी छोटी बहन व भाभी इस हरकत को देखकर घर लौट आई। परिजनों से आपबीती बयां किया जिसके बाद परिजनों को युवती बदहवास हालत में अरहर के में मिली।

घटना की सूचना परिजनों ने 112 डायल पुलिस को दिया।

डायल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना थाने पर भेजा। इलाज के लिए उसे सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया ।

परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मनमाफिक तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सीएचसी स्थित डॉक्टरों ने युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवती की हालत में कोई सुधार न देख कर परिजन एक निजी अस्पताल में ले जा करके भर्ती कराया। न्याय की गुहार लेकर परिजन मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचकर योगी आदित्यनाथ से मिले।

मुख्यमंत्री परिवार की व्यथा सुनते ही पीड़िता को एंबुलेंस द्वारा भेज कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। उधर अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई किए जाने की निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें