Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीBride Abused and Thrown Out Over Dowry Demand of 5 Lakhs in Fatehpur

बाराबंकी-दहेज की मांग पूरी न होने पर पीटकर भगाया

फतेहपुर में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर घर से भगा दिया। महिला ने पति और ससुराल के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शादी के कुछ महीनों बाद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 23 Nov 2024 10:31 PM
share Share

फतेहपुर। दहेज में पांच लाख रुपयों की मांग कर रहे ससुराल वालों ने मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से भगा दिया। शुक्रवार शाम उसकी तहरीर पर फतेहपुर कोतवाली में पति समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। बड्डूपुर के ग्राम जियनपुर निवासी राजेश कुमार ने पुत्री जूली का विवाह 17 अप्रैल 2022 को फतेहपुर के उजरवारा निवासी राधेलाल के पुत्र अमित कुमार से किया था। तहरीर में जूली ने बताया कि शादी के तीन चार माह बाद से ही उसे दहेज में पांच लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति अमित, सास ऊषा देवी व ननद सुमन, सुनीता उसे आए दिन मारने पीटने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे 21 जुलाई 2024 को घर से भगा दिया। तभी से वह मायके में रहती आ रही है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें