Breaking into the house theft of cash and jewellery worth Rs 5 lakhs घर में घुसकर नगदी जेवर समेत पांच लाख की चोरी , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBreaking into the house theft of cash and jewellery worth Rs 5 lakhs

घर में घुसकर नगदी जेवर समेत पांच लाख की चोरी

Barabanki News - निन्दूरा। बड्डूपुर थाना के सरसवां गांव में रविवार की रात छत से रास्ते घुसे

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 18 June 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर नगदी जेवर समेत पांच लाख की चोरी

निन्दूरा। बड्डूपुर थाना के सरसवां गांव में रविवार की रात छत से रास्ते घुसे चोरों ने अलमारी व बक्सों का ताला तोड़ कर नगदी जेवर समेत करीब पांच साल का सामान पार कर दिया। घर में बिखरा सामान देख कर कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

बड्डूपुर थाना के सरसवां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के घर में रविवार की रात चोर घर के पीछे से छत पर चढ़कर अंदर घुस गए। अल्मारी व बक्सों का ताला तोड़ कर चोर नगदी जेवर समेत लाखों रुपए कीमत का सामान उठा ले गए। सोमवार की सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो कमरे में बिखरा सामान और अलमारी व बक्से का ताले टूटा देख कर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 35 हजार नकद सहित पांच लाख के जेवर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी ज्योति वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।