Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBee Attack Injures Ward Boy in Haidarganj Health Center

मधुमक्खियों के हमले से सीएचसी में वार्ड ब्वॉय घायल

Barabanki News - हैदरगढ़ सीएचसी परिसर में रविवार को मधुमक्खियों के हमले में वार्ड ब्वाय बद्री विशाल मिश्र घायल हो गए। नल पर पानी लेने के दौरान उन पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने धुंआ करके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 16 March 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
मधुमक्खियों के हमले से सीएचसी में वार्ड ब्वॉय घायल

हैदरगढ़। सीएचसी हैदरगढ़ परिसर में रविवार की सुबह मधुमक्खियों के हमले में एक वार्ड ब्वाय घायल हो गया। बाबा टीकारामन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बद्री विशाल मिश्र हैदरगढ़ सीएचसी परिसर में बनी कॉलोनी में निवास करते हैं। बद्री विशाल सुबह आठ बजे घर के सामने नल पर पानी लेने गए। इसी दौरान मधुमक्खियां के झुंड ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। वह चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार धुंआ करके मधुमक्खियों को भगाया। मधुमक्खियों के काटने से बद्री विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्मचारियों ने बद्री विशाल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। सीएचसी पर डॉक्टर जयशंकर पांडे ने बताया वार्ड ब्वाय की हालत अब ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।