बाराबंकी-ट्रेन से कटकर मरने वाले युवक की हुई पहचान
Barabanki News - बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। मृतक के पिता ने पहचान की, जो वारिस नगर टांडा निवासी आसिफ हैं। शव का पोस्टमार्टम जीआरपी बुढ़वल द्वारा कराया गया। युवक की पहचान...
बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में फतेहपुर रेलवे स्टेशन व देवा क्रासिंग के बीच मंगलवार को एक युवक का शव मिला था। बुधवार को मृतक के पिता ने शव की पहचान की। जीआरपी बुढ़वल ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में फतेहपुर रेलवे स्टेशन और देवा रोड क्रासिंग के बीच मंगलवार को एक युवक का शव रेल ट्रैक पर मिला था। मौके पर पहुंची जीआरपी बुढ़वल ने शव का पंचनामा भरा था। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर कोतवाली फतेहपुर के वारिस नगर टांडा निवासी आसिफ ने पोस्टमार्टम हाउस में जाकर शव देखा। उसने उसकी पहचान अपने बेटे रेहान (28) के रूप में की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।