Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki-road accident Three youths from Bihar die

बाराबंकी-सड़क हादसे में बिहार निवासी तीन युवकों की मौत

Barabanki News - बाराबंकी। अलग-अलग सड़क हादसों में बिहार निवासी युवक समेत तीन लोगों की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 19 May 2021 08:50 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। अलग-अलग सड़क हादसों में बिहार निवासी युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी बदोसराय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मृतकों के घर में कोहराम मचा है।

पहिया पंचर होने से हुआ हादसा: रामसनेहीघाट संवाद के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर सुमेरगंज के पास बुधवार की भोर एक तेज रफ्तार कार का पहिया पंचर हो गया। जिससे अनियंत्रित कार हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। दुर्घटना में बिहार के मधुबनी निवासी मिथिलेश कुमार झा (40) इनकी पत्नी ममता (38), पुत्री गीतांजलि (18) पुष्पांजलि (14) व पुत्र नवनीत (17) और कार चालक रिजवान(32) निवासी शक्ति नजर दिल्ली घायल हो गए। मौके पर जुटी भीड़ की मदद से पुलिस ने घायलों को सीएचसी बदोसराय पहुंचाया। वहां डाक्टर ने मिथिलेश कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि बिहार के मधुबनी निवासी मिथिलेश कुमार झा दिल्ली के शक्तिनगर में प्रपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे। वह सपरिवार वहीं पर रह रहे थे। विगत एक सप्ताह से उनकी तबीयत खराब थी जिससे मिथिलेश ने घर वापसी का निर्णय लिया था। बुधवार की भोर वह परिवार समेत कार से अपने घर मधुबनी बिहार जाने के लिए दिल्ली से निकले थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।

मौके पर हुई मौत: मसौली संवाद के अनुसार कोतवाली नगर के गांव पल्हरी निवासी राम नरेश रावत (45) पुत्र स्व. गोले बुधवार की सुबह सग्गड़ लेकर मवेशियों के लिए चारा लाने गए थे। लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर सागर कालेज के सामने किसी वाहन ने रामनरेश को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के घर में कोहराम मचा है।

मृतक कानपुर का निवासी: देवाशरीफ संवाद के अनुसार संजय गांधीनगर नौबस्ता कानपुर निवासी अंशुल मिश्र (33) पुत्र स्व. वीरेंद्र एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट थे। वह देवा थाना के माती गांव क्षेत्र में कमरा किराए पर लेकर रहते थे। मंगलवार की शाम करीब सात बजे से घर लौट रहे थे। जमुवासी गांव मोड़ के पास किसी वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में अंशुल गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें