सभी परिवारों को डाकघर बचत योजनाओं से जोड़े:पोस्टमास्टर जनरल
बाराबंकी में डाकघर की बचत और बीमा योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ ने कर्मचारियों को सम्मानित किया और विभिन्न योजनाओं के बारे...
बाराबंकी। डाकघर की विभिन्न बचत तथा बीमा योजनाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए मंडलीय कार्यालय बाराबंकी में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ सुनील कुमार राय थे। मा. पोस्टमास्टर जनरल ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। डाकघर बचत बैंक योजनाओं बचत बैंक खाते, आवर्ती खाते, सावधि खाते, पीपीएफ खाते के साथ ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) के विषय में भी विस्तृत चर्चा पोस्टमास्टर जनरल ने की। उन्होंने सभी शाखा डाकपालों से कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के शेष कार्य दिवसों में वह अपने क्षेत्र की अधिक से अधिक जनता को उपरोक्त योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने आधार आधारित भुगतान सेवा (एईपीएस) सहित इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक द्वारा दी जारी सुविधाओं के विषय में सभी को अवगत कराया। पोस्टमास्टर जनरल ने एक अप्रैल से दिनांक 31 अक्टूबर तक मण्डल में सेविंग बैंक, पीएलआई, आरपीएलआई व्यवसाय करने वाले टॉप तीन शाखा डाकपालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रधान डाकघर बाराबंकी के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर बाराबंकी अधीक्षक घनश्याम, मो.मोहसिन, कपिल वर्मा, सुधीर सिंह, ध्रुव तिवारी, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।