Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Major Transfer of 12 Lekhpals in Nawabganj Tehsil

एसडीएम ने बारह लेखपालों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

Barabanki News - बाराबंकी में नवाबगंज तहसील के एसडीएम ने 12 लेखपालों के तबादले किए हैं, जिससे तहसील में हलचल मच गई है। इसमें प्रमोद तिवारी, संदीप यादव और सुनील कुमार सहित कई लेखपालों को नए कार्यक्षेत्र सौंपे गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 10 Jan 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। एसडीएम सदर ने नवाबगंज तहसील में तैनात लेखपालों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एक दर्जन लेखपालों के तबादले से तहसील में हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और लेखपालों के स्थानांतरण होंगे। एसडीएम नवाबगंज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर. जगत साईं ने शुक्रवार को तहसील में तैनात 12 लेखपालों के तबादले किए। जिसमें प्रमोद तिवारी को मोहम्मदपुर चौकी क्षेत्र से हटाकर सरसौंदी में तैनात किया, उनके पास टिकरिया का अतिरिक्त चार्ज होगा। इसी प्राकार ओबरी के संदीप यादव को चचेरुवा भेजा है, उनके पास मऊजानीपुर का चार्ज रहेगा। सुनील कुमार को कुरौली से हटाकर देवा व टेरादौलतपुर का, संतोष कुमार को बड़ेल से हटाकर उधौली व बघौरा का, भागूराम प्रतीक्षारत को बाराबंकी व कुरौली का, श्रीनाथ सिन्हा को देवा से हटाकर मोहम्मदपुर चौकी के साथ असैनी का चार्ज दिया है। इसी प्रकार भानु प्रताप वर्मा को बघौरा से ओबरी व दुल्हीपुर, कमलेश कुमार शर्मा को मिटौलीकला से पल्हरी व शाहपुर अकबरपुर धनेठी, आनन्द बिहारी को पल्हरी से भिटौलीकला, शक्ति सिंह को चचेरुवा से खनवाहा व सालेह नगर, विनय को खनवाहा से पैसार व पलियामसूदपुर भेजा है। वहीं महेन्द्र कुमार को उधौली से बड़ेल, जफरपुर का चार्ज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें