Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Launches OTS Scheme for 4578 Commercial Vehicles with Overdue Road Tax

4578 वाहनों का पांच साल से नहीं जमा हुआ रोड टैक्स

Barabanki News - बाराबंकी में उपसंभागीय कार्यालय ने 4578 व्यवसायिक वाहनों के लिए ओटीएस योजना शुरू की है, जिनका पांच साल से रोड टैक्स बकाया है। योजना का लाभ लेने के लिए वाहन स्वामियों को छह फरवरी तक आवेदन करना होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 14 Nov 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। उपसंभागीय कार्यालय में पंजीकृत ऐसे व्यवसायिक वाहन जिनका रोड टैक्स पांच साल से बाकी उन्हें अदायगी के लिए ओटीएस योजना शुरू की गई है। योजना के तहत ब्याज में छूट पर भी जिन वाहनों का टैक्स नहीं हुआ तो उनके खिलाफ आरसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पांच साल का रोड टैक्स व ब्याज मिलाकर 12 करोड़ रुपए 4578 वाहनों का बाकी है। तीन माह के अंदर आवेदन करने वालों को मिलेगी छूट: उपसंभागीय कार्यालय की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती अंकिता शुक्ला ने बताया कि व्यवसायिक वाहनों का रोड टैक्स समय से नहीं जमा हो रहा है। 4578 व्यवसायिक वाहन हैं जिनका पांच साल में 12 करोड़ रुपये रोड टैक्स मय ब्याज समेत हो चुका है। ऐसे वाहन मालिक छह नवबंर से एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए वाहन स्वामियों को छह फरवरी तक आवेदन शुल्क के साथ अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद उनको ब्यॉज में छूट देते हुए बकाया अदा करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। ओटीएस का लाभ लेकर अब तक करीब 20 वाहन स्वामियों ने 18 लाख रुपये जमा किए हैं।

मार्च के बाद घर पहुंचेंगे संग्रह अमीन: पुराने बकायेदारों की सूची फरवरी में तैयार की जाएगी। जिसमें पांच साल से ज्यादा समय से रोड टैक्स नहीं अदा किया। ऐसे वाहन चिन्हित कर इन्हें नोटिस जारी की जाएगी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर टैक्स अदा करने में मनमानी करने वाले सभी वाहन स्वामियों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। संग्रह अमीनों को वसूली के लिए लगाया जाएगा। राजस्व कर्मचारी घर घर जाकर वाहन स्वामियों से वसूली करेंगे। बकायेदारों को आरसी जारी होने के बाद मार्च तक का समय बकाया अदा करने का रहेगा। उसके बाद जो वाहन स्वामी अपना बकाया नहीं अदा करेंगे तो उनके वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। वाहनों के नीलामी के बाद भी बकाया धनराशि पूरी नहीं होगी तो उनकी संपत्ति की नीलामी कर शेष बकाया अदा किया जाएगा।

पांच साल से रोड टैक्स न जमा करने पर टैक्स व ब्याज मिलाकर 12 करोड़ का बकाया सिर्फ 4578 वाहनों पर है। फरवरी तक ओटीएस का लाभ दिया जाएगा उसके बाद आरसी जारी कर मार्च में नीलामी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

- अंकिता शुक्ला, एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें