Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीBarabanki Launches Anti-Encroachment Drive with Four Departments

मुख्य मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण, 38 को नोटिस

बाराबंकी में मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चार विभागों की टीमें बनाई गई हैं। नायब तहसीलदार प्रियंका सिंह के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ, जिसमें कई गुमटियों और ठेलों को हटाया गया। स्थाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 05:40 PM
share Share

बाराबंकी। शहर के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चार विभागों की टीमें बनाई गई हैं। अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश थे। गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया। यह अभियान लगातार चलेगा। नायब तहसीलदार प्रियंका सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार से शुरू किया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को शामिल किया गया था। दो टीमें बनाई गई। एक टीम पटेल तिराहे से डीएम आवास तक पांच गुमटियों को हटाया गया। पटेल तिराहे पर बने यात्री प्रतीक्षालय के टीनशेड को उखाड़कर नगर पालिका भेजवा दिया गया। दूसरी टीम पटेल तिराहे से जीजीआईसी तक अतिक्रमण हटाया। स्टेडियम के सामने एक गुमटी, चाय का ढाबा हटाया गया और सड़क पर पुरानी बाइकों की बिक्री करने वाले चार दुकानदारों से बाइकें हटवाकर रास्ता खाली कराया गया। दोबारा सड़क किनारे बाइकें खड़ी मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी पुलिस ने दी। लखपेड़ाबाग चौराहे के आस पास चार पान की गुमटी व ठेलों को हटाया गया। कुछ लोगों ने अपनी गुमटियों को खुद हटा लिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थाई अतिक्रमण करने वाले 38 लोगों को नोटिस जारी की। इन्हें दो दिन का समय दिया गया है। उसके बाद नगर पालिका की जेसीबी लगाकर तोड़वा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें