Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Land Dispute Leads to Violent Assault Serious Injuries Reported

जमीन विवाद को लेकर मारपीट, युवक पर बांका से हमला

Barabanki News - बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गनौरा गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें लगातार धमकी दे रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद को लेकर मारपीट, युवक पर बांका से हमला

बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना के गनौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद के दौरान एक युवक पर बांका से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता सायरा बानो पत्नी जाहिद अली ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे गांव के ही मेराज पुत्र नसीर और किस्मातुल पुत्री मोनसीर के कहने पर गुड्डू व अदालत ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान पीड़िता का बेटा सुहेल और भतीजा सद्वाब बचाने आए तो उन्हें भी पीटा गया। मारपीट के दौरान गुड्डू ने सुहेल के चेहरे पर बांका से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि आरोपित दबंग प्रवृत्ति के हैं और उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना जहांगीराबाद में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें