युवती ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी बच्चे की नग्न तस्वीरें, केस दर्ज
Barabanki News - बाराबंकी की एक युवती ने छोटे बच्चे की नग्न तस्वीरें खींचकर अपने गूगल ड्राइव में रखी और इन्हें इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त से साझा किया। एनसीएमईसी की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच की और युवती के खिलाफ...
बाराबंकी। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने छोटे बच्चे की नग्न तस्वीरें खींच कर अपने गूगल ड्राइव में सुरक्षित रखा। साथ ही इन फोटों को इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त से शेयर भी किया। एनसीएमईसी की शिकायत पर साइबर थाना टीम ने इसकी जांच की तो मामला सही पाया गया गया। साइबर सेल इंस्पेक्टर ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी) ने टिपलाइन पर किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर बच्चे की पोर्न वीडियो व फोटो अपलोड करने व उसे अपने दोस्त के साथ साझा किये जाने की शिकायत की थी। इसकी जांच साइबर सेल थाना बाराबंकी के इस्पेक्टर विनय प्रकाश राय ने की। जांच में पाया गया कि गूगल के माध्यम से अश्लील फोटो अपलोड करने या भेजने में जिस मोबाइल नम्बर का प्रयोग वह हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का है। उसने एक छोटे बच्चे की नग्न फोटो अपने मोबाइल फोन से खींची और मोबाइल के गूगल के ड्र्राइव में रख लिया। इसके द्वारा अपने मोबाइल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो व फोटो देखी जाती थी। इसे वह अपने एक दोस्त से भी इंस्टाग्राम पर साझा करती थी। इस मामले में साइबर सेल ने केस दर्ज किया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।