बाराबंकी-दुकानदार की जमकर की पिटाई, मुकदमा दर्ज
Barabanki News - बाराबंकी के मुंशीगंज में एक दुकानदार के कर्मचारियों के साथ दूसरे दुकानदार के बीच विवाद के चलते मारपीट हुई। आरोप है कि अनीस अंसारी और उनके साथियों ने प्रदीप वर्मा की दुकान के कर्मचारियों पर जानलेवा...

बाराबंकी। शहर के मुंशीगंज इलाके में एक दुकानदार के कर्मचारियों द्वारा दूसरे दुकानदार को बरगलाने के विवाद में शुक्रवार की शाम मारपीट हो गई। आरोपी पक्ष द्वारा इस मामले में जान से मारने की भी धमकी दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी प्रदीप वर्मा की मुंशीगंज में प्रदीप रेडियोज नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। नगर कोतवाली में दी गई तहरीर में प्रदीप ने बताया कि उनकी दुकान के सामने स्थित 'सोना टाइम्स इलेक्ट्रॉनिक्स' के संचालक अनीस अंसारी की दुकान है। इनका आरोप है कि अनीस और उनके साथियों द्वारा उनके ग्राहकों को बरगलाने, खराब सामान बताने और अपनी दुकान से खरीदारी के लिए उकसाया जाता है। आरोप है कि अनीस अंसारी और उनके तीन-चार साथी राजनीतिक बयानबाजी करते हुए धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम करीब पांत बजे, अनीस अंसारी और उनके साथियों ने प्रदीप वर्मा की दुकान के कर्मचारियों-रंजीत कुमार वर्मा और गुफरान पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें लात-घूंसों से पीटा गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।