Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीBarabanki Becomes Hub for Potato Storage with 12 New Cold Stores

जिले में 1.40 करोड़ बोरी आलू की होगी भण्डारण क्षमता

बाराबंकी आलू उत्पादन और भण्डारण का केंद्र बनता जा रहा है। 12 नए कोल्ड स्टोर्स का निर्माण हो रहा है, जिससे भण्डारण क्षमता एक करोड़ 40 लाख बोरी तक पहुँच जाएगी। जिले में आलू की बोआई 24 हजार 500 हेक्टेयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 22 Nov 2024 11:17 PM
share Share

बाराबंकी। जिला आलू उत्पादन और भण्डारण का हब बनता जा रहा है। जिले में 12 नए कोल्ड स्टोर का निर्माण हो रहा है। आलू भण्डारण की समस्या इस साल खत्म हो जाएगी। जिले में भण्डारण क्षमता बढ़कर एक करोड़ 40 लाख बोरी की हो जाएगी। कोल्ड स्टोरेज की संख्या में फर्रुखाबाद और कन्नौज के बाद बाराबंकी का प्रदेश में तीसरा स्थान होगा। जिले में वर्ष 2018 में 18 हजार हेक्टेयर में लाल आलू की बोआई होती थी, इस बार 24 हजार 500 हेक्टेयर के पार होने की उम्मीद है। लगभग 85 प्रतिशत बोआई हो चुकी है।आने वाले कुछ महीनों में बाराबंकी आलू भंडारण में प्रदेश का तीसरा जिला बन जाएगा। जिले में सात लाख मीट्रिक टन आलू की पैदावार होती है। 65 कोल्ड स्टोरेज संचालित हैं, जहां पर पौने छह लाख मीट्रिक टन यानि एक करोड़ 15 लाख बोरी आलू रखने की क्षमता है। अभी तक फर्रुखाबाद और कन्नौज यूपी में टाप पर हैं, तीसरे नंबर पर बाराबंकी का स्थान हो जाएगा। उद्यान निरीक्षक गणेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले में 12 कोल्ड स्टोरेज और बनाए जा रहे हैं। फतेहपुर में तीन, अहमदपुर, देवा रोड स्थित मित्तई, बड्डूपुर, सुढ़ियामऊ, बिंदौरा, अहमदपुर, शहावपुर, बबुरी गांव, भगौली के पास कोल्ड स्टोरेज बनाए जा रहे हैं, जिनकी क्षमता लगभग 25 लाख बोरी आलू रखने की बढ़ जाएगी। इससे किसानों को आलू रखने के लिए बहराइच, अयोध्या, लखनऊ और अमेठी नहीं जाना पड़ेगा। इन जिलों में बाराबंकी का लगभग 30 प्रतिशत आलू भंडारित होता है।

यहां मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान: यूपी के 72 ब्लाक ऐसे हैं, जहां आलू की पैदावार होती है, कोल्ड स्टोर भी कम हैं। ऐसे में यहां पर शीतगृह स्थापित करने के लिए निर्धारित अनुदान से 15 प्रतिशत छूट अधिक मिलेगी। बाराबंकी में चार ब्लाक चयनित हैं, इसमें बनीकोडर, सिद्धौर, सूरतगंज और निंदूरा हैं। चार करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोर का निर्माण होगा, जिसमें दो करोड़ रुपये अनुदान के तौर पर सरकार किसान को देगी। वहीं, जिले में मसौली, बंकी, हरख, त्रिवेदीगंज, हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर, रामनगर, पूरेडलई, फतेहपुर, दरियाबाद और देवा के किसानों को कोल्ड स्टोर निर्माण के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

मार्च से पहले 12 कोल्ड स्टोरेज और बनकर तैयार हो जाएंगे। जिले में आलू भंडारण की दिक्कतें बिल्कुल खत्म हो जाएगी। लगभग 25 लाख बोरी आलू रखने की क्षमता बढ़ जाएगी।

डा. धीरेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, बाराबंकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें