Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीBarabanki Ashram Faces Road Crisis Ahead of Annual Eye Camp

बाराबंकी-देश विदेश से आएंगे लोग, लेकिन नहीं बनी हड़ियाकोल आश्रम की सड़क

बाराबंकी के श्री राम वन कुटीर हड़ियाकोल आश्रम में 29 दिसम्बर से नेत्र शिविर का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि, आश्रम तक पहुँचने वाला मुख्य मार्ग जर्जर हो गया है, जिससे सेवादारों और मरीजों को परेशानी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 23 Nov 2024 10:40 PM
share Share

बाराबंकी। सेवा का उत्सव प्रत्येक वर्ष श्री राम वन कुटीर हड़ियाकोल आश्रम में नेत्र शिविर के दौरान देखने को मिलता है। इस वर्ष भी 29 दिसम्बर से नेत्र व सिविल सर्जरी का कैम्प लगेगा। मगर उक्त आश्रम को जाने वाला मुख्य मार्ग इस कदर जर्जर है कि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। आश्रम के शिविर में देश के प्रतिष्ठित डाक्टर-कर्मचारी आते हैं तो आश्रम के विदेशों में रहने वाले भक्त भी मरीज व तीमारदारों की सेवा करने आते हैं। ऐसे में सड़क न बनने से आश्रम के सेवादार काफी परेशान हैं। देवा रोड पर शुगर मिल से ग्वारी तक पीएम आवास के लिए सड़क बनी है। उससे जुड़ी चौधरीपुरवा से अल्लीपुर होते हुए हड़ियाकोल आश्रम तक सड़क जाती हैं। यह सड़क चौधरीपुरवा से अल्लीपुर तो बनी हुई है। मगर अल्लीपुर से आश्रम तक एक किलोमीटर सड़क काफी जर्जर है। सड़क दशकों पहले कभी जिला पंचायत द्वारा बनाई गई थी। मगर उसके बाद इसकी मरम्मत तक नहीं कराई गई। नतीजा सड़क से डामर गायब हो चुकी है। गिट्टिया उखड़कर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है।

आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने कहा कि मंत्री से लेकर अधिकारियों तक कई बार उक्त आश्रम की सड़क को बनाने की मांग की जा चुकी है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आश्रम तक इस मार्ग से होकर वीआईपी आते हैं। शिविर में गैर प्रांतों से चिकित्सव व कर्मचारी भी आएंगे। हजारों की संख्या में मरीज व तीमारदार भी आते हैं। मगर इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर डीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि को पत्र दिया गया मगर सड़क निर्माण करने का प्रयास तक नहीं शुरू हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें