घर पहुंचे बैंककर्मी ने महिला से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा
Barabanki News - सुबेहा में एक महिला के घर बैंक का कर्मचारी मोबाइल नंबर मांगने आया। उसने महिला के साथ अश्लील हरकते की, जिससे महिला ने शोर मचाया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने...
सुबेहा। खाते में मोबाइल नम्बर न होने की बात को लेकर बैंक का कर्मचारी महिला खाता धारक के घर पहुंच गया। बेटे के साथ अकेले रह रही महिला के साथ बैंककर्मी अश्लील हरकते करने लगा। इसे लेकर महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया। आसपास के ही नहीं गांव के दर्जनों लोग मौके पर एकत्र हो गए। महिला की बात सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सभी ने बैंककर्मी को पकड़ा और पिटाई भी की। इसके बाद पुलिस को बुलाकर बैंककर्मी को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। खाते में मोबाइल नम्बर लेने के बहाने किया अश्लील हरकत : सुबेहा थाना क्षेत्र की एक महिला का खाता यूको बैंक शाखा सुबेहा में है। उसका पति दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। वह अपने बेटे के साथ अकेली ही घर पर रहती है। उसने बताया कि शनिवार देर शाम महेश नामक बैंक कर्मचारी उसके घर पहुंचा। उसने घर आने का कारण बैंककर्मी से पूछा। जिस पर उसने कि खाते में आपका मोबाइल नम्बर नहीं दर्ज है। इसलिए अपना मोबाइल नम्बर दीजिए। मोबाइल नम्बर देने के लिए महिला जैसे ही उसके करीब आई। बैंककर्मी महेश ने अश्लील हरकते करना शुरू कर दिया।
महिला के शोर मचाने पर जुटे लोग : बैंककर्मी महेश की हरकतों को देख महिला दंग रह गई। किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर महिला घर के बाहर आई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसके बाद आस-पड़ोस के ही नहीं बल्कि कार्फी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने जब महिला के चीखने चिल्लाने का कारण पूछा तो सभी हतप्रभ रह गए। सभी ने मिलकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले बैंककर्मी को घेरकर धर दबोचा। ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा, सभी हतप्रभ थे कि अीखर दिन दिन दहाड़े इस प्रकार की हरकत की हिम्मत बैंककर्मी ने कैसे की। इसी दौरान लोग मारो-मारो कहकर टूट पड़े और कई थप्पड़ बैंककर्मियों को मारे। इसके बाद महिला की शिकायत पर मौके पर 112 डायल के पुलिसकर्मियों ने आरोपी बैंककर्मी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार महिला की तहरीर लेकर छेड़-छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।