Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsAttempted Kidnapping of Young Woman in Barabanki Police Investigation Underway

अपहरण का प्रयास, शोर मचाने पर बची युवती

Barabanki News - बाराबंकी में सफेदाबाद कस्बे में एक युवती के अपहरण का प्रयास हुआ। शोर मचाने पर आरोपी पप्पू को पकड़ लिया गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया। युवती ने आरोप लगाया कि पप्पू और उसके साथी ने मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
अपहरण का प्रयास, शोर मचाने पर बची युवती

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद कस्बा में एक आवासीय कैंपस में गुरुवार रात एक युवती के अपहरण का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद कस्बा में एक आवासीय कैंपस एक युवती अपनी मां के साथ रहती है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे वह गली में कुत्तों को रोटियां खिला रही थी। इसी दौरान, ग्राम भूहेरा निवासी पप्पू पहले से घात लगाए बैठा था और उस पर अचानक हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार, पप्पू ने उसका मुंह दबाकर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को छुड़ा लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए और उन्होंने पप्पू को पकड़ लिया। इसी बीच कैंपस निवासी ईशान श्रीवास्तव वहां मौजूद था। पप्पू ने उसे आवाज दी, जिसके बाद वह घर जाकर अपने पिता को स्कूटी पर लेकर आया। ईशान के पिता लाठी लेकर आए, लेकिन तब तक पुलिस को सूचना दी जा चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस पप्पू को पकड़कर ले गई, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।

पीड़िता का आरोप है कि पप्पू और ईशान ने मिलकर उसका अपहरण करने और उसके साथ गलत करने की साजिश रची थी। उसने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें