Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsAnnual Conference and Oath Ceremony of Rajkiya Shikshak Sangh Held in Barabanki

अंजू रानी बनी राजकीय शिक्षक संघ की अध्यक्ष

Barabanki News - बाराबंकी में राजकीय शिक्षक संघ के तत्वावधान में द्विवर्षीय वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें अंजू रानी अवस्थी को अध्यक्ष, राजेश गुप्ता और डा. रेनू शुक्ला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 13 Jan 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। राजकीय शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को जीआईसी नगर में द्विवर्षीय वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें श्रीमती अंजू रानी अवस्थी को अध्यक्ष, राजेश गुप्ता व डा. रेनू शुक्ला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. अभय प्रताप सिंह, श्रीमती रीना जायसवाल को उपाध्यक्ष, श्रीकांत शर्मा को मंत्री चुना गया। उपमंत्री राम आधार भारती, श्रीमती मनोरमा चौरसिया, संगठन मंत्री धीरेंद्र वर्मा, श्रीमती अनीता रावत, संयुक्त मंत्री डा. शैलेश सिंह,श्रीमती ज्योति द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राकेश प्रकाश शर्मा, सतीश मिश्र विधि मंत्री चुने गए। सांस्कृतिक मंत्री राम जी पाठक, श्रीमती सोनू कैथल, प्रचार मंत्री ओंकार सिंह, सुश्री सावित्री वर्मा, आय व्यय निरीक्षक डा. रमेश चंद्र चौधरी व श्रीमती फायजा कामिल और संगठन प्रवक्ता रिपुदन सिंह व रुद्र प्रकाश यादव को चुना गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अशोक अवाक की उपस्थिति में ब्लॉक पदाधिकारियों का भी शपथ ग्रहण हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें