कृषि मंत्री ने समिति व दुकानों पर परखी खाद की उपलब्धता
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाराबंकी में खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएपी और धान खरीद की जानकारी ली। मंत्री ने किसानों को आवश्यक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए...
बाराबंकी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को जिले के कई खाद वितरण केंद्रों पर पहुंचकर उपलब्धता व बेचने के तौर तरीकों को परखा। सुबह मंत्री सबसे पहले बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दनियालपुर पहंुचे। यहां पर निजी क्षेत्र की 300 बोरी डीएपी मौजूद मिली। सचिव ने बताया कि कंपनी से एक्नॉलेजमेन्ट प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत कम्पनी से एक्नॉलेजमेन्ट दिलाया और वितरण शुरु हो गया। उसके बाद मंत्री श्री शाही बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति मुबारकपुर पर धान खरीद की जानकारी की। सचिव ने 35 किसानों से 1647 कुंटल धान की खरीद हो जानी बताई। यह भी बताया कि 300 बोरी डीएपी मिली है। गदिया मोड़ के बीएम सेल्स पर डीएपी की बिक्री होते पाया। किसानों से कीमत जानी। मंत्री ने मौजूद स्टाक को पीओएस मशीन से मिलान कराया। मंत्री फिर नवीनमंडी गेट के इफको केन्द्र पहंुचे। यहां पर यूरिया व एनपीके 20:20:0:13 उपलब्ध मिली। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि डीएपी की रैक आने वाली है। मंत्री ने रैक की आपूर्ति होते ही तुरंत सम्बन्धित कम्पनी से एक्नॉलेजमेन्ट कराकर कृषकों में उनकी जोत व जरूरी फास्फोरिक खाद के मानक के अनुसार खाद दिलाने को कहा। अवैध भंडारण पर निगाह रखने को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि ओवररेटिंग मिलने पर एफआईआर जरूर कराए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अ. सुदन, उपकृषि निदेशक श्रवण कुमार, एआर कोआपरेटिव लोकेश त्रिपाठी, कृषि अधिकारी राजितराम वर्मा व भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।