Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsAgent Fraud Victim Scammed for 1 5 Lakh Rupees Promised Job in Saudi Arabia

विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

Barabanki News - सतरिख में नफीस नामक एजेंट ने राजेश से सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए। बाद में उसे दुबई भेजा गया लेकिन वहां भी कोई नौकरी नहीं मिली। राजेश ने जब पैसे वापस मांगे तो एजेंट ने जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 13 Feb 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

सतरिख। सऊदी भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद एजेंट ने उसे पहले दुबई में जाकर नौकरी करने को कहा। इसके बाद में उसने उसे वादे के अनुसार सऊदी नहीं भेजा। दुबई में काफी परेशान होने के बाद वापस आकर पीड़ित ने सतरिख थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है । नगर कोतवाली के फताहाबाद निवासी राजेश पुत्र सुकई ने सतरिख पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि कस्बा व थाना सतरिख निवासी नफीस ने करीब चार माह पहले सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए थे। उसके बाद नफीस ने सऊदी ना भेज कर कहा कि पहले दुबई जाओ और कुछ दिन बाद सऊदी भेज देंगे। राजेश दुबई गया और काफी परेशान होकर वापस लौट आया। आरोप है कि जब राजेश ने नफीस से सऊदी भेजने के लिए कहा तो वह टालता रहा । उसके बाद राजेश ने जब अपने पैसे मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने सतरिख थाने में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। मामले में थाना अध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें