Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsAction Taken Against Illegal Occupation at Integrated Solid Waste Management Center in Meerpur

कूड़ा घर से हटाया गया भूसा, परिसर भी हुआ खाली

Barabanki News - सूरतगंज के ग्राम पंचायत मीरपुर में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसमें भूसा भरा गया था। हिन्दुस्तान अखबार की रिपोर्ट के बाद डीपीआरओ ने तत्काल कार्रवाई की और कब्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 16 Feb 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
कूड़ा घर से हटाया गया भूसा, परिसर भी हुआ खाली

सूरतगंज। ग्राम पंचायत मीरपुर में करीब पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में लोगों ने कब्जा कर भूसा भर रखा था। परिसर में महिलाएं उपले पाथने का काम करती थी। हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ ने सचिव व प्रधान को तत्काल कब्जा हटाने और केंद्र का संचालन कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर रविवार को मदूर लगाकर भूसे को कूड़ा घर से निकालकर उसे खाली करा दिया गया। विकास खण्ड सूरतगंज में 103 ग्राम पंचायतें हैं। सभी पंचायतों में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण हो चुका है। लेकिन किसी भी ग्राम पंचायत में इन कूड़ा घरों में गांवों से नियमित कूड़ा नहीं पहुंचाया जाता है। कहीं गांव से दूर जंगल में तो कही तालाबों में कूड़ा घर बना दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने इन अपशिष्ट ठोस प्रबंधन केंद्रों में ग्राम पंचायत मीरपुर में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में कचरे की जगह ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर भूसा भर रखा था। महिलाएं उपले पाथती है। इस खबर को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकृषित कराया। डीपीआरओ नीतेश भोंडेले ने प्रधान सुनीता देवी व सचिव सुश्री शिवा सिंह को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार को उक्त कूड़ा घर में भरा भूसा हटाने के साथ ही परिसर में उपले के ढ़ेर को भी हटवाया गया। डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायत को कूड़ा घरों तक कूड़ा पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें