95 thousand rupees were cheated by luring more commission case registered अधिक कमीशन का लालच दे 95 हजार ठगे, केस दर्ज , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki News95 thousand rupees were cheated by luring more commission case registered

अधिक कमीशन का लालच दे 95 हजार ठगे, केस दर्ज

Barabanki News - रामसनेहीघाट, संवाददाता। स्थानीय थाना अंतर्गत भिटरिया गांव निवासी एक शिक्षक ने होटल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 18 June 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on
अधिक कमीशन का लालच दे 95 हजार ठगे, केस दर्ज

रामसनेहीघाट, संवाददाता। स्थानीय थाना अंतर्गत भिटरिया गांव निवासी एक शिक्षक ने होटल की रेटिंग करने के नाम पर जाब का आफर दिया। आफर स्वीकार करने के बाद शुरुआत में कुछ कमीशन भी भेजा। मगर इसके बाद अधिक ब्याज का लालच देकर 95 हजार की धनराशि खाते में मंगवा ली। मगर धनराशि वापस नहीं मिली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने फोन करने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

भिटरिया गांव निवासी शिक्षक चंद्र प्रकाश यादव के मुताबिक उनके मोबाइल पर सितंबर 2023 को ऑनलाइन होटल की रेटिंग करने का जॉब ऑफर आया। जिसमें कमीशन देने की बात कही गई। श्री यादव ने बताया कि जाब आफर स्वीकार करने के बाद मोबाइल के ट्रूकॉलर में सायला नर्मता नाम की महिला का फोन आया। उसने कई होटलों के नाम भेज कर रेटिंग कराी। इसके बाद थोड़ा सा कमीशन भेज दिया। इसके बाद उन्हें लगातार कई बार होटल के नाम और रेटिंग के लिए निर्देश दिए जाते रहे। इसी बीच ठगी करने वाले ने उन्हें पैसा जमा करने पर मोटा कमीशन व ब्याज देने का लालत दिया गया। जिस पर उसने तीन-चार बार में करीब 95 हजार जमा कर दिए। मगर उसके बाद कमीशन भी बंद कर दिया, मूलधन भी नहीं दिया। जिस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।