वृद्धा ने अपने ऊपर डीजल डाल कर लगाई आग, मौत
Barabanki News - सिरौलीगौसपुर के गांव मदारपुर में 60 वर्षीय ललिता देवी ने शनिवार को डीजल छिड़ककर आग लगा ली। बेटे विकास ने बचाने की कोशिश की, जिससे वह भी झुलस गया। गंभीर अवस्था में ललिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां...
सिरौलीगौसपुर। बदोसराय कोतवाली के गांव मदारपुर गांव में शनिवार को 60 वर्षीय वृद्धा ने अपने ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा ली। मां को आग की लपटों से घिरा देख कर बेटे ने बचाने की कोशिश की। जिससे वह भी झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। परिजन व ग्रामीण गंभीर रूप से आग से झुलसी वृद्ध को आनन-फानन संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाया गया। यहां से उसे सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया था। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वृद्धा कई दिनों से तनाव में थी। डीजल छिड़क कर लगाई थी आग: ग्राम मदारपुर के शेष कुमार वर्मा की 60 वर्षीय पत्नी ललिता देवी ने शनिवार की शाम को घर में रखा डीजल अपने शरीर पर छिड़क कर आग लगा ली। आग की लपटों से घिरने पर ललिता चीखने चिल्लाने लगीं। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण दौड़ पड़े। आग का गोला बनी ललिता देवी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी। बेटे विकास, परिजनों व ग्रामीणों ने ललिता को आग की लपटा को घिरा देख कर सभी के होश उड़ गए। मौके पर भीड़ जुट गईं। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इसमें विकास के दोनों हाथ झुलस गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सिविल अस्पताल में हुई मौत: परिजनों ने आनन-फानन गंभीर अवस्था में ललिता को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया। यहां से उन्हें सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया था। रविवार को वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि ललिता पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में रहती थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।