Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bar girl dance on SDM car young man danced along and also played siren In Jhansi

VIDEO: यूपी में एसडीएम की गाड़ी पर बार बाला ने किया डांस, युवक ने लगाए ठुमके, सायरन भी बजाया

  • यूपी के झांसी में एक बर्थ-डे पार्टी में एसडीएम लिखी गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर बार बाला और युवक ने जमकर ठुमके लगाए। किसी ने इसका वीडियो वॉयरल कर दिया तो पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, झांसीTue, 12 Nov 2024 05:32 PM
share Share

यूपी के झांसी में एक बर्थ-डे पार्टी में एसडीएम लिखी गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर बार बाला और युवक ने जमकर ठुमके लगाए। किसी ने इसका वीडियो वॉयरल कर दिया तो पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। जांच में पाया कि गाड़ी निजी तौर एक फर्म से बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकारी (बीडा) के ओएसडी यानी एसडीएम रैंक के अफसर के लिए लगाई थी। जिसे चालक निजी कार्यक्रम ले गया।

मामला शाहजहांपुर थाने के गांव तालौड़ का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिंदुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूत्रों की मानें तो सोमवार की देर रात गांव तालौड़ में एक परिवार में बच्चे का जन्मदिन था। इसमें बार बालाओं को बुलाया गया था। खाने-पीने के बाद आधी रात को डांस हुआ। इसी कार्यक्रम में प्राइवेट चालक एसडीएम लिखी गाड़ी लेकर इसमें शामिल हुआ। गाड़ी के ऊपर सायरन लगा था, जो बज रहा था। इसके अलावा उस पर लाल-नीली बत्ती भी जल रही थी।

इसी के ऊपर एक युवती चढ़ गई और डांस करने लगी तभी पास खड़ा एक युवक भी उसी साथ बोनट पर चढ़ गया और ठुमके लगाने लगा। इसके बाद कुछ लोग नोट लुटाने लगे। जिस पर नृत्यांगना अपने हाथों में पकड़ने लगी। वहीं किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। मंगलवार को मामला संज्ञान में आने पर अफरातफरी मच गई। मामले में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) एफ एंड आर वरुण पांडेय ने जांच के निर्देश दिए। वहीं चालक और फर्म संचालक के विरुद्ध कार्रवाई कर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज के लिए कहा है।

ठुमके के बीच नोट भी झपटे

करीब एक मिनट के वीडियो में नृत्य करती कलाकार व युवक ने वोटर पर खड़े होकर जमकर ठुमके लगा। हालांकि वीडियो बनाने वाले भी कम नहीं थे। कुछ तो हाथों में नोट तक लहराने लगे। जिस पर युवती ने नोट को पकड़ लिया। वीडियो में साफ नजर आता है कि गाड़ी का सायरन बज रहा है। लाल-नीली बत्ती पर जल रही है। अंदर एक युवक या फिर चालक भी बैठा है। गाड़ी को घेरकर कुछ लोग खड़े हुए हैं। कुछ देर को युवक उतरता है फिर गाड़ी के बोनट पर चढ़कर ठुमके मारने लगता है।

एसडीएम रैंक के हैं अफसर

प्रशासनिक अफसरों की मानें तो एसडीएम लिखी गाड़ी का गलत इस्तेमाल हुआ है। वीडियो सामने आया है कि युवती उस पर डांस कर रही है। गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी (एसडीएम रैंक के अधिकारी) की बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो यह गाड़ी एक निजी फर्म से कांटेक्ट पर बीडा में लगी है। इसमें गाड़ी को चालक वाले का प्रमुखत बड़ी गलत सामने आ रही है। जिस पर प्रशासन ने गलती मानते हुए थाने में तहरीर दी है। साथ ही ओएसडी और फर्म मालिक को नोटिस दिया गया है।

क्या बोले एसडीएम

मामले में एडीएम एफ एंड आर वरुण पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें युवती व युवक कार में नृत्य करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में गाड़ी बीडा में कार्य के लिए प्राइवेट फर्म द्वारा कांटेक्ट पर है। वो गाड़ी ओएसडी के साथ अटैच थी। उस समय उस गाड़ी में ओएसडी बीडा या अन्य सरकारी कर्मचारी मौजूद नहीं था।

शो कॉज यानी कारण बताओ नोटिस

एडीएम ने बताया कि मामले में संभवता यह बड़ी गलती चालक द्वारा की गई है। चालक के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दे दी गई है। साथ ही साथ फर्म को भी नोटिस जारी किया गया है और ओएसडी को भी शो कॉज यानी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें